Business Digital

Xiaomi-OnePlus-Samsung-Realme समेत इन कंपनियों के स्मार्टफोन्स होगे नए साल में लॉन्च

2019 खत्म हो रहा है और इस साल देश में एक के बाद एक धमाकेदार स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए। 2019 जहां 4G फोन्स और क्वाड कैमरा फीचर्स के नाम रहा वहीं नए साल में 5G फोन्स को लेकर रेस तेज होगी। हालांकि, भारत में फिलहाल 5G सर्विस उपलब्ध नहीं है लेकिन दुनिया खासतौर पर चीन इसमें काफी आगे निकल चुका है। नए साल में इसी को देखते हुए Xiaomi, OnePlus, Samsung, Realme समेत अन्य कंपनियां अपने फोन लॉन्च करने वाली हैं। 2020 के शुरुआती तीन महीनों में जहां Xiaomi Redmi 9 सीरीज के नए फोन लाएगी वहीं Realme और OnePlus भी OnePlus 8 series के नए फोन ला सकती है। Samsung भी इस रेस में आगे है। आईए नजर डालते हैं इन्ही स्मार्टफोन्स के ऊपर।
नए साल में एक के बाद एक धमाकेदार फोन्स लॉन्च होंगे औ इनमें से ज्यादातर 5G फोन होंगे।
OnePlus 8, OnePlus 8 Lite, OnePlus 8 Pro launch-नए साल की दूसरी तिमाही में OnePlus अपनी OnePlus 8 Series के साथ धमाका कर सकती है। खबर है कि कंपनी साल के बीच में OnePlus 8, OnePlus 8 Lite और OnePlus 8 Pro लॉन्च कर सकती है। अब तक मिली खबरों के अनुसार OnePlus 8 और OnePlus 8 Lite में 6.4 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले होगा वहीं लाइट वेरिएंट में कर्व्ड डिस्प्ले आ सकता है। साथ ही इसमें पंच होल डिस्प्ले और 120 हर्ट्स की रिफ्रेश रेट मिल सकती है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन्स Snapdragon 865 प्रोसेसर और X55 5G मॉडम सपोर्ट के साथ आ सकते हैं। कैमरे के मामले में OnePlus 8 में 64 मेगापिक्सल का कैमरा संभव है और यह एंड्रॉयड 10 के साथ आएगा।
Xiaomi Redmi 9-Xiaomi हर साल अपनी नई सीरीज पेश करती है और नए साल की शुरुआत में ही यह Redmi 9 सीरीज पेश कर सकती है। इस सीरीज के फोन पहले चीन में लॉन्च होंगे और फिर भारत में। हाल में सामने आई जानकारी के अनुसार Xiaomi Redmi 9 के फोन MediaTek Helio G70 SoC प्रोसेसर और 6.6 इंच की स्क्रीन वाले डॉट नॉट डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं।
Samsung Galaxy S11 series-सैमसंग भारत में अपनी Galaxy S10 series ला चुकी है और अब इसके लाइट वेरिएंट की तैयारी है। हालांकि, इसके अलावा कंपनी Galaxy S11 लॉन्च करने की भी कोशिश में हैं। खबर है के सैमसंग नए साल में इस सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है। संभवतः कंपनी Galaxy S11e, Galaxy S11 और Galaxy S11+ ला सकती है। इसके अलावा कंपनी Galaxy Fold 2 स्मार्टफोन भी ला सकती है। Galaxy S11 में 108 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है।
Realme X50 launch-Realme भी नए साल में अपना 5G स्मार्टफोन पेश कर सकती है और इसका नाम Realme X50 होगा। खबर है कि इसके लॉन्च की तारीख 24 दिसंबर को सामने आ सकती है और संभवतः यह जनवरी में ही लॉन्च हो सकता है। खबर है कि यह फोन 6.44 इंच की अमोलेड स्क्रीन के और 4500 mAh बैटरी के साथ आ सकता है। यह एंड्रॉयड 10 और Snapdragon 765 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 60 मेगापिक्सल का कैमरा लगा होगा वहीं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
Samsung Galaxy S10 Lite-सैमसंग अपनी Galaxy S11 सीरीज के अलावा Galaxy S10 Lite को भी नए साल में लॉन्च कर सकती है। यह संभवतः जनवरी के पहले हफ्ते में लॉन्च होगा। यह 6.7 इंच की सुपर अमोलेड स्क्रीन के साथ आ सकता है जिसमें Qualcomm 855 chipset लगा होगा। यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी सपोर्ट के अलावा 48 मेगापिक्सल के ट्रिपल कैमरा के साथ आ सकता है।
Oppo Find X2-Android को टक्कर देने की तैयारी में Facebook, तैयार कर रहा अपना ऑपरेटिंग सिस्टम Android को टक्कर देने की तैयारी में Facebook, तैयार कर रहा अपना ऑपरेटिंग सिस्टम
यह भी पढ़ें Oppo Find X2 नए साल में लॉन्च हो सकता है और यह संभवतः उन स्मार्टफोन्स में शुमार होगा जिसमें लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 865 SoC प्रोसेसर होगा। साथ ही इसमें सोन का नया इमेज संसेर भी संभव है। कंपनी इसके अलावा अपने इस पोन में स्क्रीन के साइज और रिफ्रेश रेट में भी अपडेशन होगा।
Redmi K30 Pro – Redmi K30 Pro को लेकर खबर है कि यह चीन के बाद नए साल में भारत में भी लॉन्च हो सकता है। भारत में लॉन्च होने वाले Redmi K30 Pro में संभवतः Snapdragon 865 chipset लगा हो सकता है। 6.67 इंच की फुल एचडी स्क्रीन और 5जी मॉडम ऑफर करने वाला यह फोन 64 मेगापिक्सल के कामरा सेटअप को सपोर्ट करेग।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Recent Posts

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0551703