CG POLICE

Whatsapp पर फर्जी आई.डी. व डीपी बना कर कम्पनी की प्रतिष्ठा नुकसान व धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 256/2024 धारा 419, 420 भादवि 66(सी) 66(डी) आई.टी. एक्ट के तहत की गई है कार्यवाही। आरोपी को दीगर प्रांत झारखण्ड से किया गया गिरफ्तार। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही।
इस प्रकार है कि प्रार्थी हिमांशु श्रीवास्तव पिता हरवंश श्रीवास्तव उम्र 39 वर्ष निवासी पार्थिव प्रोविज़न काॅलोनी सरोना, थाना डीडी नगर रायपुर ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह एसीबी इंडिया प्रा. लिमि. कम्पनी में कार्य करता है मोबाईल नम्बर 99555-18973 के धारक द्वारा इसके कम्पनी के डाॅयरेक्टर रूद्र सेन सिंधु का डीपी व फर्जी आई.डी. बना कर कम्पनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाकर धोखाधड़ी किया गया है प्रार्थी के रिपोर्ट पर मोबाईल धारक के विरूद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। विवेचना दौरान सायबर सेल से तथ्यात्मक जानकारी लिया जाकर आरोपी का पहचान होने पर आरोपी पतासाजी हेतु एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम तैयार कर झारखण्ड भेजा गया था जो विवेचना दौरान आरोपी अनंत कुमार सिंह पिता रविन्द्र कुमार सिंह उम्र 33 वर्ष साकिन प्रजापति पेट्रोल पम्प के पास, आल हेवेल्स अपार्टमेन्ट चिराचास, थाना चिरा चास, जिला बोकारो, झारखण्ड के कब्जे से इस्तेमाल किये गये मोबाईल फोन रियल-मी कम्पनी का एवं सिम नम्बर 99555-18973 जप्त किया जाकर आरोपी को विधिवत् सूचना देकर दिनांक 22.04.2024 को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी : अनंत कुमार सिंह पिता रविन्द्र कुमार सिंह उम्र 33 वर्ष साकिन प्रजापति पेट्रोल पम्प के पास, आल हेवेल्स अपार्टमेन्ट चिराचास, थाना चिरा चास, जिला बोकारो, झारखण्ड।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0515428