Digital Internet WEB

मैसेजिंग एप्स जो ऑफलाइन काम करता हैं जानिए

Internet Shutdown के बीच यह मैसेजिंग एप्स आएंगी बड़े काम जोड़ेगी आपको अपनों से देश में नागरिकता संशोधन कानून और NRC के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और कईं राज्यों में इंटरनेट पर रोक भी लगा दी गई है। इंटरनेट बंद होने करे बाद यूं लगता है मानों जिंदगी थम सी गई है। जहां एक तरफ इससे अफवाहों पर लगाम लगती है वहीं दूसरी तरफ उस सामान्य व्यक्ति को परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसका इस सब बखेड़े से कोई लेना देना नहीं होता। इंटरनेट बंद होने के कारण यूजर के पास व्हाट्सएप चलाने का कोई ऑप्शन नहीं होता और ऐसे में अगर आप भी किसी हिंसाग्रस्त जगह पर घिरे हैं तो घरवालों की चिंता बढ़ जाती है। अपने घर वालों को अपने आसपास होने वाली चीजों की समय-समय पर जानकारी दे सकें इसके लिए कुछ ऐसी एप्स हैं जो बिना इंटरनेट के भी चलती हैं।
Signal-इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है सिग्नल का जो की गूगल की प्ले स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध है। यह एक ऑफलाइन मैसेजिंग ऐप है और इसकी मदद आप अपनों को अपनी खैरियत की सूचना दे सकते हैं। इसमें एक फीचर भी है disappearing messages जो की एक तय समय के बाद खुद ब खुद डिलीट हो जाता है।
FireChat-फायर चैट एक ऑफलाइन मैसेजिंग ऐप है जो बिना इंटरनेट के आपके चाहने वालों से आपको जोड़कर रखती है। यह ऐप ब्लूटूथ और वाईफाई पर एक वायरलेस सर्विस फंक्शनिंग देती है। यह ऐप टेक्स्ट मैसेज और इमेजेस को भी सपोर्ट करती है।
Manyverse-यह एक नॉन क्लाउट बेस्ड सोशल नेटवर्किंग ऐप है। दूसरी सोशल मीडिया एप्स की विपरित यह किसी भी कंपनी या दूसरे क्लाउड स्टोरेज सिस्टम से कनेक्टेड नहीं है और इस वजह से इसमें जो भी डेटा है वो आप कहीं भी एक्सेस कर सकते हैं।
Briar-यह भी एक काफी अच्छी ऐप है जो इंटनेट शटडाउन के दौरान आपके काम आ सकती है। यह ऐप प्रदर्शनों और अन्य मौकों पर पत्रकार इसे काफी यूज करते हैं। यह डायरेक्ट और इनक्रिप्टेड कनेक्शन को यूज करती है।
Txti-Txti-यह भी इसी लिस्ट में शामिल ऐप है जो बिना इंटरनेट के यूजर के कम्यूनिकेशन को आसान बनाती है। यह कम या बेहद स्लो इंटरनेट में भी वेब पेज प्रॉड्यूस कर देती है। इसके अलावा आपके आसपास की जानकारी भी एकत्रित कर देती है।
Bridgefy-यह एक और ऑफलाइन ऐप है जो अपने दोस्तों और परिवार से बिना इंटरनेट के भी कनेक्ट होने की सुविधा देती है। इसके लिए सिर्फ आपको अपना ब्लूटूथ ऑन करना होता है। हालांकि, इस ऐप की एक समस्या यह है कि यह 100 मीटर की दूरी तक कनेक्ट कर पाती है।
System SMS App-इन सब के अलावा आपके इलाके में अगर केवल इंटरनेट बंद है तो सबसे बेहतर विकल्प एसएमएस का रहता है जो आपकी बात परिचितों तक पहुंचा सकता है। आप कहीं ऐसी जगह है जहां से कॉल नहीं कर पा रहे हैं तो मैसेज के माध्यम से अपनी स्थिति बता सकते हैं।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Recent Posts

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0551954