उद्धव ठाकरे चुने जाएंगे तीनों दल के नेता, फिर सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस के विधायक मुंबई के होटल में सरकार का मुखिया चुनने के लिए शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस के विधायक ट्राइडेंट होटल पहुंच रहे हैं, जहाँ वो मिल कर नेता चुनेंगे.
उद्धव ठाकरे को चुना जाएगा नेता – मुंबई में कांग्रेस, शिव सेना और एनसीपी के विधायकों की थोड़ी देर में बैठक होगी, उद्धव ठाकरे चुने जाएंगे नेता.
अजित पवार ने क्या किया?
क्या अजित पावर ने बीजेपी के साथ कोई ‘खेल’ किया?
कल से विधानसभा का सत्र – प्रोटेम स्पीकर ने बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा की कार्रवाई बुधवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी.
बीजेपी विधायक प्रोटेम स्पीकर – बीजेपी एमएलए कालिदास कोलाम्बकर प्रोटेम स्पीकर बने, वे राज भवन में थोड़ी देर में शपथ लेंगे.
महाराष्ट्र – उद्धव ठाकरे को चुना जाएगा नेता

Add Comment