सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और केरल के बीच खेलें गए मैच सबसे यादगार रहा और रिकार्ड की झड़ी लग गई । मुंबई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए । लेकिन केरल ने इस मैच को 16 ओवर में ही जीत लिया, वजह थी मोहम्मद अजहरुद्दीन केरल की टीम में सलामी बल्लेबाज ने वानखेड़े स्टेडियम में जिस प्रकार की बल्लेबाजी की उससे एक समय भारतीय टीम के कप्तान रहे अजहरुद्दीन की ज्याफ ताजा हो गई । केरल के खिलाड़ी अज़हरुद्दीन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 37 गेंदों में शतक जड़ दिया । उन्होंने छक्का लगाकर केरल की टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।
Kerala’s Mohammed Azharudheen scored the joint third fastest T20 century by an Indian player.
Incredible performance against Mumbai… #MohammedAzharuddeen pic.twitter.com/GtbTtMEdmq— ComradeFromKerala 🌹 (@ComradeMallu) January 14, 2021
Add Comment