Business WEB

WhatsApp में कईं अपडेट्स आने वाले हैं और उनमें से एक डार्क मोड भी है

WhatsApp Update होने वाले हैं कईं बदलाव, कैमरा आईकॉन संग दिखेगी नई ब्रांडिंग

मोबाइल मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर पिछले कईं दिनों से Dark Mode को लेकर खबरें आ रही हैं। हालांकि, अब जो जानकारी आई है उसके अनुसार यह WhatsApp Dark Mode पहले iPhone यूजर्स को मिलने वाला है और उसके बाद एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा। जहां एक तरफ डार्क मोड की बात हो रही है वहीं व्हाट्सएप में कुछ और भी अपडेट आने को तैयार हैं और इसमें व्हाट्सएप के यूजर इंटरफेस में बदलाव के साथ भी ब्रांडिंग भी शामिल है। हालांकि, फिलहल यह सारे अपडेट्स व्हाट्सएप के बीटा अपडेट में हैं और चुनिंदा लोगों तक ही पहुंच रहे हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह फीचर्स रोल आउट हो जाएंगे। आईए नजर डालते हैं इन्हीं फीचर्स पर।
व्हाट्सएप यूजर इंटरफेस -व्हाट्सएप में नए यूजर इंटरफेस को लेकर चर्चा गर्म है और उपलब्ध जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप ने अपने यूआई में बदलाव किया है और इसके बाद ऐप में कैमरा का आईकॉन पूरी तरह से बदल जाएगा।
डार्क मोड – व्हाट्सएप में डार्क मोड को लेकर चर्चा कईं दिनों से जारी है और इसका डार्क मोड वॉलपेपर भी लीक हो चुका है। हालांकि, अब तक के अपडेट के अनुसार व्हाट्सएप का यह अपडेट पहले एपल आईफफोन को मिल सकता है। जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें व्हाट्सऐप का डिफॉल्ट वॉलपेपर और दूसरी चीजें डार्क मोड थीम पर नजर आ रही हैं।
फेसबुक ब्रांडिंग – खबर यह भी है कि इसके बीटा अपडेट में फेसबुक ब्रांडिंग पर भी काम हुआ है और संभवतः आने वाले अपडेट्स में यह ब्रांडिंग भी रोल आउट हो सकती है। इसके बाद जैसे ही फेसबुक खोलेंगे तो उसमें व्हाट्सएप के स्प्लैश स्क्रीन पर व्हाट्सएप लोगो के साथ नीचे WhatsApp By Facebook लिखा नजर आ सकता है।
ब्लॉक्ड कॉन्टेक्ट नोटिस – व्हाट्सएप इन दिनों एक और फीचर पर काम कर रहा है और वो है Blocked Contact Notice। WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप के Beta 2.19.332 में नया फीचर आ रहा जो यूजर को चैट बॉक्स में बताएगा कि उसने कोई कॉन्टेक्ट ब्लॉक या अनब्लॉक किया है।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0510952