Business WEB

अब Xiaomi भी लाने जा रहा फोल्डेबल फोन

Moto Razr लॉन्च होने के बाद अब खबर है कि शाओमी भी फोल्डेबल फोन पर काम कर रही है। तो क्या Moto Razr के बाद अब Xiaomi भी लाने जा रहा फोल्डेबल फोन..

Motorola ने हाल ही में अमेरिका में अपना पहला फोल्डेबल स्मर्टफोन Moto Razr 2019 लॉन्च किया है। इसके बाद अब इस सेगमेंट में तीन फोन हो गए हैं जो एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। हालांकि, बहुत जल्द यह जंग और तेज होने वाली है क्योंकि अब इस कैटेगरी में चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi भी कूदने जा रही है। खबर है कि कंपनी ने भी इस कैटेगरी में फोल्डेबल स्मार्टफोन उतारने की तैयारी की है और उसके लिए पेटेंट करवाया है। इसे लेकर आ रही ताजा अपडेट्स में दावा किया जा रहा है कि शाओमी भी एक फोल्डिंग डिस्प्ले वाले कंसेप्ट डिवाइस पर काम कर रही है। दावा यह भी है कि यह काफी कुछ मोटो रेजर 2019 की तरह है। काफी कुछ मोटो रेजर की स्टाइल वाले इस फोन में स्क्रीन थोड़ी बड़ी होगी। इसके अब तक सामने आए रेंडर्स में एक फ्लिप फोन डिजाइन नर आती है। दावा है कि कंपनी ने इसे पेटेंट करने के लिए अप्लाय किया है। टेक वेबसाइट टाइगर मोबाइल्स के अनुसार, शाओमी एक कंसेप्ट डिवाइस पर काम कर रही है जिसका डिस्प्ले फोल्डिंग है। इसमें बेहद स्लिम बैजल्स होंगे वहीं सबसे ऊपर थोड़ मोटा बैजल होगा जहां दो कैमरे होंगे, सेंसर और ईयरपीस होगा। यह काफी पतला फोन होगा। फोन के बैक साइड में डुअल कैमरा होगा। एक बार फिर से साफ कर दें कि यह सिर्फ एक कंसेप्ट डिजाइन है और इसे लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं है लेकिन जो डिजाइन सामने आया है वो शाओमी के नए प्रोडक्ट की तरफ जरूर इशारा करता है। यह एक पेटेंटे है और संभवतः आपके हाथ में आने वाला फोन इससे कहीं अलग हो। खबर यह भी है कि कंपनी रेजर स्टाइल की बजाय डुअल साइड फोल्ड फोन पर भी काम कर रही है। कुछ दिनों पहले इसी तरह की कुछ पेटेंट रेंडर्स सामने आए थे जिसमें डुअल फोल्ड और ट्रिपल कैमरे वाले फोल्डेबल फोन का दावा किया गया था। इसका खुलासा तो तभी होगा जब इसे लेकर और जानकारी सामने आएगी। फिलहाल शाओमी फैन्स यही सोचकर खुश हो सकते हैं कि कंपनी फोल्डेबल फोन पर काम कर रही है।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0510616