Digital New Dehli Web world

भारतीय डेवलपर्स के पास 6जी के लिए कई तकनीकी पेटेंट उपलब्ध : वैष्णव

दिल्ली. केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि 6जी नेटवर्क के विकास के लिए आवश्यक अनेक तकनीक भारतीय डेवलपर्स के पास उपलब्ध हैं और देश अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5जी सेवाओं की शुरुआत करने के एक दिन बाद यहां इंडिया मोबाइल कांग्रेस में हैदराबाद के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी-हैदराबाद) बूथ का दौरा करने के दौरान यह कहा.

आईआईटी-हैदराबाद यहां 6जी प्रौद्योगिकी प्रोटोटाइप का प्रदर्शन कर रहा है और उसका दावा है कि उसने 5जी की तुलना में दो से तीन गुना अधिक नेटवर्क गति हासिल की है. वैष्णव ने कहा, ‘‘अब हमें 6जी के विकास और इसे शुरू करने के लिहाज से आगे रहना है. दूरसंचार जगत को 5जी से 6जी तक ले जाने के लिए आवश्यक प्रौद्योगिकियों में से कई का विकास हो चुका है और भारतीय डेवलपर समुदाय के पास अनेक पेटेंट उपलब्ध हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते है कि भारत 6जी नेटवर्क के लिए नेतृत्व करें. हमें 6जी में अग्रणी बनना है. इस लक्ष्य के लिए हम काम करेंगे और इसे हासिल करेंगे.’’

Home

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0505843