Entertainment

कौन बनेगा करोड़पति -12 : इन सवालो का जवाब देकर नाजिया बनीं करोड़पति

सोनी टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति-12 में के खेल की शुरुआत 40 हजार रुपये के सवाल से हुई। कल नाजिया नसीम 40 हजार जीत चुकी थीं।उन्होंने बहुत सूझ-बूझ के साथ सवालों का जवाब देते गई। और अंततः वह एक करोड़ रुपये जीत कर इस सीजन (Nazia Naseem wins 1 crore) की पहली करोड़पति बनीं।

12.50 लाख के सवाल पर पहला लाइफ लाइन
12 लाख 50 हजार के सवाल पर पहली लाइफ लाइन 50:50 का इस्तेमाल कर जीती। 25 लाख के सवाल आस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल विजेता को प्रदान की जाने वाली ट्रॉफी का नाम बहुत चिंतन करने के बाद डेफनी एकहर्स्ट को चुनी और जीत गई। बहुत ही रिस्क लेकर जीतीं। भावुक होकर रो पड़ी। तब अमिताभ बच्चन ने टिशू पेपर दी।
मैंने जिंदगी में नहीं सोचा था कि अमिताभ बच्चन कहेंगे- हमें आप पर गर्व है।

चौदहवाँ प्रश्न 50 लाख रुपये का- इनमें से कौन 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पहले कुलाधिपति बनें?
विकल्प
A सुल्तान जहाँ बेगम
B मौलाना अबुल कलाम आजाद
C सर सैय्यद अहमद खान
D मीर उस्मान अली खान

इसके जवाब के लिए
फोन ऑन वीडियो कॉल लाइफ लाइन में प्रणव भाई जवाब दे पाते इसे पहले समय समाप्त हो गया। फिर लाइफ लाइन आस्क द एक्सपर्ट में स्वेता झा ने सुल्तान जहाँ बेगम बताई। इस तरह नाज़िया 50 लाख रुपये जीत गईं।

नाज़िया की मां भावुक हो गई। उन्होंने कहा-बहुत बड़ी ख्वाब पूरी हो गई।

पंद्रहवाँ प्रश्न एक करोड़ रुपये का-
महासागर के सबसे गहरे बिंदु मारियाना ट्रेंच तक पहुंचने वाली प्रथम महिला
A शैली राइड
B वलएन्टीना टेरेसकोव
D कैथरीन डी सुलीविन

यहाँ पर चारों लाइफ लाइन समाप्त हो गया।

एक करोड़ रुपये का सवाल-
इनमें से किस अभिनेत्री ने कभी सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है :-

A दीपिका चिखिलिया
B रूपा गांगुली
C नीना गुप्ता
D किरण खेर

ये भी बहुत बड़ा रिस्क है। फिर भी खेल रही हूं। अदभुत खेल…। रिस्क लेकर खेलीं और जीतीं।

सोलहवाँ प्रश्न सात करोड़ रुपये का ?

नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में कहां सबसे पहली बार आज़ाद हिंद सरकार की स्थापना की थी?
A कैथे सिनेमा हॉल
B फोर्ट केनिंग पार्क
C नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर
D नेशनल गैलरी सिंगापुर

नाज़िया ने कहा- यहाँ अंदाज़ा लगाना ज्यादा रिस्की हो जाएगा। क्विट कर एक करोड़ रुपये (Nazia Naseem wins 1 crore) जीतीं। सही उत्तर कैथे सिनेमा हॉल था।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0505727