COVID-19 Entertainment

रिया चक्रवर्ती के बारे में जाने ….

रिया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में आया रियलिटी शो ‘स्कूटी तीन दीव’ से की थी. फिर उसके बाद उनको एमटीवी के कई शोज होस्ट करने को मिले. उनकी ज़िदगी में नया मोड़ तब आया जब उन्हें बॉलीवुड में पहली फिल्म करने को मिली. रिया ने बॉलीवुड में फिल्म ‘मेरे डैड की मारुती’ से अपने अभिनय करियर की शुरुवात की. इन्होने फिल्म सोनाली केबल में सोनाली का लीड रोल निभाया था. साल 2012 में उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘तुनेगा-तुनेगा’ से अपने अभिनय करियर का डेब्यू किया. इस फिल्म में उन्होंने निधि नाम की भूमिका अदा की थी. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में इस बात को स्‍वीकार किया कि वो सुशांत को डेट कर रही थीं. सुशांत सिंह के परिवारवालों ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जिसमें ये अरोप लगाया जा रहा है कि रिया ने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया और सुशांत सिंह से पैसे निकलवाए. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद फिल्म इंडस्ट्री एक सदमे से गुजर रही है. इसी बीच एक खबर आई की सुशांत सिंह के घरवालों ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जिसमें ये अरोप लगाया जा रहा है कि रिया ने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया और सुशांत सिंह से पैसे निकलवाए. अपनी इस स्टोरी में हम आपको बताते है की आखिर कौन हैं रिया और क्या था सुशांत से असल में उनका रिश्ता ?
कुछ महीनों पहले दोनों को लगातार स्पॉट किया जा रहा था. कभी लंच पर तो कभी डिनर डेट पर दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की, लेकिन उनकी सोशल मीडिया की एक्टिविटी हमेशा ही रिश्ते की तरफ इशारा करती रही थी. आपको बता दें, कुछ महीनों पहले दोनों को वेकेशन मनाते हुए भी स्पॉट किया गया था. दोनों लद्दाख में समय बिता रहे थे और दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. सुशांत के जन्मदिन पर भी रिया एक खास पोस्ट करती दिखी थी.
सुशांत के घरवालों ने रिया पर की एफआईआर दर्ज – सुशांत सिंह की हत्या की जांच में एक बात निकलकर समाने आई है जो आप सभी को हैरान कर देगी. रिया चक्रवर्ती पर प्यार के जाल में फंसाकर सुशान्त से पैसे ऐंठने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है. इस बात के खुलासे के बाद पुलिस जांच में एक नया मोड़ आ गया है लेकिन अब पुलिस की जांच पूरी तरह से रिया पर अटक गई है. सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में केस दर्ज कराया है। केके सिंह ने कुछ फिल्मी हस्तियों पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। हालांकि, उन्होंने किसी को नामजद आरोपी नहीं बनाया है। इसके साथ ही केके सिंह ने सुशांत के अकाउंट से 17 करोड़ रुपए निकालने की बात भी सामने आ रही है। सुशांत की गर्लफ्रेंड पर पैसा निकालने का आरोप है।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Recent Posts

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0551767