कॉमेडियन भारती सिंह के पति हर्ष को भी N C B ने किया गिरफ़्तार
कॉमेडियन भारती सिंह की गिरफ़्तारी के एक दिन बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने रविवार को उनके पति हर्ष लिंबाचिया को भी गिरफ़्तार कर लिया. उनके घर से ड्रग्स बरामद किए जाने की बात कही जा रही है. एनसीबी ने शनिवार को मुंबई के अंधेरी में भारती सिंह को उनके घर से गांजा बरामद किए जाने के मामले में गिरफ़्तार किया था. एनसीबी के ज़ोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने समाचार एजेंसी पीटीआई से भारती सिंह के पति की गिरफ़्तारी की पुष्टि की है. एनसीबी के अधिकारियों का कहना है कि भारती सिंह और उनके पति पर गांजा सेवन करने का मामला है. मेडिकल टेस्ट को बाद इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. इनके ख़िलाफ़ नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्स्टैंस यानी एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है.
एनसीबी के दफ़्तर पहुँचीं कॉमेडियन भारती सिंह
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, एनसीबी के समन के बाद कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष पूछताछ के लिए मुंबई में एनसीबी के दफ़्तर पहुँचे हैं. एनसीबी ने उनके घर पर छापेमारी की थी.
महाराष्ट्र: कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति मुंबई स्थित नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के दफ्तर पहुंचे। https://t.co/LoACykN11Z pic.twitter.com/5whPwxacLR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2020
Add Comment