Business

LIC की न्यू जीवन आनंद पॉलिसी में रिटायरमेंट से पहले पा सकते हैं 1 करोड़ रु – शेख वलीउल्लाह

New Jeevan Anand Policy LIC की अलग-अलग पॉलिसी हैं जो हर वर्ग और उम्र के लोगों की जरूरतों और बजट के हिसाब से तैयार की गई है। हम आपको एलआईसी की एक ऐसी ही पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं जिसमें निवेश कर आप रिटायरमेंट से पहले एक करोड़ हासिल कर सकते हैं। LIC की न्यू जीवन आनंद पॉलिसी में रिटायरमेंट से पहले पा सकते हैं 1 करोड़ रु, जानें कितना करना होगा निवेश- लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी एलआईसी देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी है। लाखों लोगों ने इस कंपनी पर अपना पैसा इसमें निवेश किया हुआ है। एलआईसी पर निवेशकों का भरोसा इसलिए है क्योंकि यह सरकार द्वारा संचालित कंपनी है। ऐसे में अन्य प्राइवेट कंपनियों की तुलना में इसमें निवेशकों का पैसा डूबने की गुजाइंश बेहद कम होती है। यूं तो एलआईसी की अलग-अलग पॉलिसी हैं जो हर वर्ग और उम्र के लोगों की जरूरतों और बजट के हिसाब से तैयार की गई है। LIC ऐसी पॉलिसी मुहैया करवाता है जिसमें गरीब से लेकर बेहद अमीर लोग निवेश करते हैं। आज हम आपको LIC की एक ऐसी ही पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं जिसमें निवेश कर आप रिटायरमेंट से पहले एक करोड़ हासिल कर सकते हैं। इस पॉलिसी का नाम ‘न्यूज जीवन आनंद’ है। इस पॉलिसी में निवशकर्ता को 1 करोड़ रुपये का गारंटीड रिटर्न तो मिलता है बल्कि साथ-साथ नॉमिनी को 40 लाख रुपए का रिस्क कवर भी मिलता है।

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0499333