LIC Jeevan Labh: यह पॉलिसी 8 साल से 59 उम्र वालों के लिए है। पॉलिसी में 16, 21 और 25 वर्ष की अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है। यह सीमित प्रीमियम भुगतान वाली एंडॉवमेंट एश्योरेंस पॉलिसी है।
LIC जीवन लाभ सीमित प्रीमियम भुगतान वाली एंडॉवमेंट एश्योरेंस पॉलिसी है।
LIC Jeevan Labh: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ( L I C ) में निवेश करने पर पॉलिसीधारक को कई फायदें मिलते है। पॉलिसीधारक अपनी बचत का कुछ हिस्सा एलआईसी में निवेश करते हैं तो उन्हें रिर्टन में बेहतर अमाउंट हासिल होता है। कंपनी वर्ग को ध्यान में रखकर पॉलिसी डिजाइन करती है जिससे गरीब से लेकर अमीर तक एलआईसी में निवेश करता है। आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी ही पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप रोजाना 133 रुपये का निवेश कर हर महीने 15,000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं।
Add Comment