फ्यूचर कैपिटल गारंटी भारतीय जीवन बीमा निगम में धारा 37 के अंतर्गत मूल बीमा राशि एवं अंतर्निहित ब्याज दोनों की सुरक्षा फ्यूचर कैपिटल गारंटी है। म्यूचल फंड ,सिप, में निवेश करने से अधिक ब्याज का projection दिखाया जाता है , और डिस्क्लेमर में लिखा जाता है इसमें होने वाले किसी भी नुकसान के लिए कंपनी, या जो भी न्यूज़ में प्रकाशित होता है उस नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा lll अब मैं बताना चाहूंगा ऑनलाइन टर्म इंश्योरेंस, या बहुत सी कंपनियों के टर्म इंश्योरेंस में बहुत से CLAIM दावा भुगतान निरस्त कर दिए जाते हैं, क्योंकि ऑनलाइन इंश्योरेंस में पॉलिसी त्वरित दिया जाता है लेकिन, IRDA नियम के अंतर्गत बाद में अंडर राइट होता है,, जिसकी वजह से क्लेम रिजेक्ट होने पर भी हम कुछ नहीं कर पा सकते!! पीएफ में निवेश अच्छा होता है, लेकिन इसमें भी निवेशकों का फंड का कुछ अंश प्राइवेट सेक्टर में निवेश रहता है जो जोखिम भरा होता है,, इसमें ब्याज दर लगभग 7% मिलता है! अब रही बात भारतीय जीवन बीमा निगम निवेश , सेक्शन 37के अंतर्गत मूलधन और ब्याज दोनों की सावरीन गारंटी मिलता है,,, लंबे समय निवेश की गारंटी 100% दावा भुगतान की गारंटी l चाइल्ड हायर एजुकेशन एवं रिटायरमेंट पेंशन फंड बनाने के लिए टैक्स फ्री राशि l भारतीय जीवन बीमा निगम में निवेश एकमात्र सुरक्षित विकल्प है, अधिक विस्तृत जानकारी के लिए l आप संपर्क कर सकते हैं।
सर्टिफाइड फाइनेंशियल एक्सपर्ट,वेल्थ मैनेजर शेख वली उल्लाह 7869252787, 9893834193
Add Comment