CSEB - CSPDCL

उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधा के साथ सतत विद्युत आपूर्ति है पहली प्राथमिकता- संजय पटेल

दुर्ग, 01 जनवरी 2021- छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के क्षेत्रीय मुख्यालय में नववर्ष मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नववर्ष 2021 के अवसर पर दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल द्वारा दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएॅं प्रेशित की गई। श्री पटेल ने कहा कि वर्ष 2021 में दुर्ग रीजन के अंतर्गत दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिले में सतत् विद्युत आपूर्ति एवं उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगें। नवागत वर्ष 2021 में बिजली संबंधी नई योजनाओं और उपभोक्ता हित में नई सुविधाओं का विस्तार करने पाॅवर कंपनी संकल्पित है। उन्होंने कहा कि विद्युत विकास की संभावनाओं को साकार करने में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साथ में मिलकर टीमवर्क की भावना से काम करना चाहिए। नववर्ष यही संदेश देता है कि आने वाले समय में अपनी कार्यशैली को उपभोक्ता हित में और बेहतर बनायें। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता द्वय श्री एस.आर.बांधे एवं श्री व्ही.आर.मौर्या, वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री वाय.कोसरिया, समस्त कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Recent Posts

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0551951