Chhattisgarh CSEB - CSPDCL

2409 बकायेदारों की बिजली कटी, नहीं कर रहे थे बिल का भुगतान

एक महिने में 4205 बकायेदारों से वसूले 05 करोड़ 47 लाख रुपए से अधिक की राशि

दुर्ग, 05 जनवरी 2023 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री एम.जामुलकर के मार्गदर्षन में दुर्ग रीजन में सघन अभियान चलाकर बिजली बिल जमा नहीं करने वाले निम्नदाब उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में दुर्ग सिटी सर्कल के अंतर्गत दुर्ग एवं भिलाई शहर में विगत माह में बार-बार ध्यान आकृष्ठ कराये जाने के बावजूद बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 2409 बकायेदारों की बिजली काट दी गई। शहर के 4205 बकायेदार उपभोक्ताओं से 05 करोड़ 47 लाख 61 हजार रुपए की वसूली की गई।
उल्लेखनीय है दुर्ग सिटी सर्किल के अंतर्गत विभागीय संभाग दुर्ग शहर, भिलाई पूर्व एवं भिलाई पश्चिम में विद्युत विच्छेदन एवं बकाया वसूली के लिए सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता एवं लाईन स्टाफ की टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान विगत एक महिने में दुर्ग शहर संभाग में 1745 बकायेदार उपभोक्ताओं से 01 करोड़ 66 लाख 06 हजार रुपए की वसूली की गई एवं बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 739 बकायेदारों की विद्युत लाईन काट दी गई। कार्रवाई के दौरान भिलाई पूर्व संभाग के अंतर्गत 1012 बकायेदार उपभोक्ताओं की विद्युत लाईन काटी गई एवं 1424 बकायेदार उपभोक्ताओं से 02 करोड़ 08 लाख 10 हजार रुपए की वसूली की गई। इसी कड़ी में भिलाई पश्चिम संभाग के 1036 बकायेदार उपभोक्ताओं से 01 करोड़ 73 लाख 45 हजार रुपए की वसूली की गई एवं नोटिस देने के बाद भी बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 658 बकायेदारों की बिजली लाईन काट दी गई।
दुर्ग शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता श्री तरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं पर की जा रही कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में गैरघरेलू एवं औद्योगिक कनेक्शनों के बकायेदारों के साथ ही घरेलू श्रेणी के बकायेदारों से बकाया वसूली एवं विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की जा रही है। श्री ठाकुर ने बताया कि बिजली बिल देयको के भुगतान में विलंब होने पर उपभोक्ताओं को बार-बार ध्यान आकृष्ठ कराया जा रहा है, जिससे वे देयक समय पर जमा कर देवें। मैदानी अधिकारी एवं उनकी टीम बकायेदार उपभोक्ताओं के पास स्वयं पहुंचकर उनसे बिजली बिल जमा करने का अनुरोध कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री एम.जामुलकर ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि समय पर बिजली बिल का भुगतान करें एवं अप्रिय विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही से बचें। उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि नियत समय पर बिजली बिल जमा कर शासन द्वारा हॉफ बिजली बिल योजना के तहत बिजली बिल में दी जा रही छूट का भी लाभ उठावें।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0509076