Chhattisgarh COVID-19 CSEB - CSPDCL Durg

कार्यपालक निदेशक पटेल ने विभागीय कार्यों की प्रगति पर ली समीक्षा बैठक

वीडियो कान्फ्रेसिंग में शामिल हुए मैदानी अधिकारियों को लाइन लाॅस कम करने एवं पूरी सजगता से कार्य करने के दिये सख्त निर्देश

दुर्ग, 17 दिसंबर 2020 – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के रायपुर नाका स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय में कार्यपालक निदेशक (ईडी) संजय पटेल ने दुर्ग क्षेत्र के सभी संभागों के कार्यपालन अभियंताओं एवं सहायक अभियंताओं की बैठक लेकर संभागवार कार्यों की समीक्षा एवं फीडरवार वितरण हानि की विस्तृत जानकारी ली। बैठक में अधीक्षण अभियंता श्री एस.आर.बांधे, श्री वी.आर.मौर्या, श्री एच.के.मेश्राम सहित सभी संभागों के कार्यपालन अभियंता उपस्थित हुए। बालोद, बेमेतरा एवं साजा संभाग के अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित हुए। पटेल ने लाईन लाॅस, मीटर रिप्लेशमेन्ट की प्रगति, स्पाॅट बिलिंग, फोटो स्पाॅट बिलिंग, ट्रांसफार्मर रिप्लेशमेंट, फेल ट्रांसफार्मरों की मरम्मत, पंप कनेक्शन एवं विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों की वितरण केन्द्र वार जानकारी हासिल की। पटेल ने संभागों से प्राप्त जानकारी की समीक्षा करते हुए मैदानी अधिकारियों को पूरी सजगता के साथ बेहतर कार्य करने और लाइन लाॅस में कमी लाने की हिदायत दी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यमान निम्नदाब एवं उच्चदाब लाईनों पर सतत् निगरानी रखने एवं वितरण उपकरणों में आने वाली खराबी को यथासंभव सुधार करने पर जोर दिया। कार्यपालक निदेशक ने उपसंभाग कार्यालय एवं वितरण केन्द्रों से संबधित 33/11 के.व्ही. लाइनों के तकनीकी व्यवधानों पर चर्चा करते हुए निदान के उपाय भी सुझाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सतत् विद्युत व्यवस्था बनायें रखने के लिए सभी मैदानी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए एवं कार्यों के बेहतर निस्पादन के लिए सुझाव भी मांगे। श्री पटेल ने दोषपूर्ण मीटरों को रिप्लेस करने एवं उपभोक्ताओं के सहीं मोबाइल नंबर टैग करने की समझाइस दी। उन्होंने मैदानी अधिकारियों से अंडरलोडेड ट्रांसफार्मरों के सही उपयोग की कार्ययोजना बनाने कहा। पटेल ने सभी अधिकारियों को सजग रहकर कंपनी द्वारा निर्धारित समस्त जिम्मेदारियों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदाय करते हुए सभी शिकायतों का त्वरित गति से निवारण किया जाना सुनिश्चित करें।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0509691