गोरखपुर, उत्तर प्रदेश/ पूर्वोतर रेलवे मे अधिकारी बिना पास और बिना टिकट के यात्रा कर रहे है जिससे ट्रेन मे चल रहे टीटीई काफी परेशान हैं। इस सम्बंध में कई टीटीई ने उच्च अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ अधिकारी बिना टिकट और बिना पास के यात्रा कर रहे हैं, जिससे टीटीई व काफी परेशान हैं कि अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर सकते है यदि अधिकारियों को यात्रा करने से रोका जाता है तो उनके खिलाफ उल्टे ही कार्यवाही होने लगती है। टीटीई ने बताया कि इससें यात्रियों को भी काफी परेशानी होती हैं और रेलवे को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
कई टीटीई ने बताया कि लेखा विभाग के उच्च अधिकारी जिनका निवास लखनऊ मे है वह प्रायः गोरखपुर आते है तो जबरिया ट्रेन मे बिना पास या बिना टिकट के यात्रा करते है और टीटीई को धमकाते है कि तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही करवा दूंगा।
टीटीई ने बताया इसी दबंगई के कारण उक्त अधिकारी का स्थानांतरण कुछ माह पहले निर्माण विभाग में हो गया था लेकिन वहाँ भी भ्रष्टाचार मे लिप्त पाये जाने के कारण फिर उनका स्थानांतरण लेखा विभाग में हो गया है ।
बिना टिकट या बिना पास के यात्रा करने के कारण रेलवे को आर्थिक रुप से नुकसान हो रहा है और यात्रियों को भी काफी परेशानी हो रही है और टीटीई मानसिक रूप से परेशान हो रहे है कि अधिकारी को कैसे यात्रा कराया जाये। इस दबंग अधिकारी पर लगाम लगाना रेलवे प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर।
Add Comment