WhatsApp ने भारत में कई नए फीचर्स लॉन्च (WhatsApp has launched many new features in India) किया हैं । WhatsApp ने भारत में कई नए फीचर्स लॉन्च (WhatsApp launched new features) किया हैं । बता दें कि WhatsApp ने अपनी पेमेंट सर्विस को भारत में शुरू (WhatsApp has started its payment service in India) कर दिया है, जिसके जरिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को WhatsApp के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। जानिए इस फीचर्स को कैसे करें USE, WhatsApp के जरिए Payment -WhatsApp के जरिए अब आप अपने दोस्तों और रिश्तदारों को पैसे (WhatsApp launched new features) भी भेज सकेंगे। WhatsApp ने अपनी पेमेंट सर्विस भारत में शुरू कर दी है। यह फीचर Paytm, Amazon Pay और Google Pay के जैसे ही काम करेगा। यह UPI बेस्ड होगा। इसका यूज करने के लिए एंड्राइड और iOS यूजर्स को WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करना पड़ेगा। WhatsApp के पेमेंट फीचर को यूज करने के लिए आपका व्हाट्सऐप नंबर और बैंक अकांउट में दिया गया नंबर एक ही होना चाहिए।
इस तरह करें WhatsApp पेमेंट सर्विस शुरू
पहला स्टेप – सबसे पहले अपना WhatsApp अपडेट कर लें।
दूसरा स्टेप – अपडेट करने के बाद WhatsApp को ओपन करके Setting में जाएं।
तीसरा स्टेप – Setting में आपको पेमेंट का ऑप्शन नजर आएगा। इसके बाद Add पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
चौथा स्टेप – बैंक को सलेक्ट करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करना पड़ेगा।
पांचवा स्टेप – मोबाइल नंबर वेरिफाई करने के लिए SMS वेरिफिकेशन का ऑप्शन सलेक्ट कर सकते हैं।
छठा स्टेप – वेरिफिकेशन प्रासेस पूरा होते ही आपकी बैंक डिटेल पेमेंट के तौर पर जुड़ जाएगी। WhatsApp ने Always Mute ऑप्शन फीचर भी रोलआउट कर दिया गया है। इस फीचर की मदद से आप किसी भी अकाउंट या ग्रुप को हमेशा- हमेशा के लिए म्यूट कर सकेंगे। अभी आपको 8 Hours, 1 Week और एक साल तक म्यूट करने के ऑप्शन मिल रहे थे, लेकिन अब ऐप एक साल के ऑप्शन के बजाय Always Mute फीचर लेकर आया है। इससे अब WhatsApp यूजर्स को हर साल ग्रुप को म्यूट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
WhatsApp के इस फीचर का उपयोग कर पाएं पुराने मैसे ज डिलीट करने से छूटकारा (Use this feature of WhatsApp to get rid of deleting old messages) WhatsApp Disappearing Message फीचर भारत में लॉन्च हो गया है। इस फीचर के तहत आपकी व्हाट्सऐप चैट के सात दिन पुराने मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे। इससे पहले ये फीचर Telegram और Snapchat में भी आ चुका है। इस फीचर का यूज करने के लिए आपको अपने WhatsApp अकाउंट में जाकर इस फीचर को एक्टिव करना पड़ेगा। हालांकि ऐसा सिर्फ पर्सनल चैट पर ही हो पाएगा, ग्रुप में यह फीचर पूरी तरह से एडमिन के पास ही रहेगा। जानिए क्या है WhatsApp का मैसेजिंग को लेकर नया फीचर बता दें कि WhatsApp भारत में मैसेजिंग और चैटिग के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। यह APP इसलिए इतना लोकप्रिय है, क्योंकि ये APP अपने यूजर्स की हर छोटी बड़ी जरूरतों का ख्याल रखता है। इसीलिए मैसेजिंग और चैटिग के लिए लोग सबसे ज्यादा इसका इस्तेमाल करते हैं। WhatsApp के लोकप्रियता का एक सबसे बड़ी वजह यह भी है कि WhatsApp समय-समय पर कई तरह के अपडेट्स करते रहता है।
Add Comment