‘बात हे अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के’ स्लोगन को धरातल पर उतारते हुए छत्तीसगढ़ के अभिमान और स्वाभिमान के लिए प्रदेश ही नहीं बल्कि विदेशों में रह रहे छत्तीसगढ़ के नागरिकों ने भी वर्चुअल मैराथन में हिस्सा लिया। न्यूयॉर्क से विभाश्री साहू और मैरीलैंड से सुमन साहू यही कहती हैं कि वो सब अपनी मातृभूमि छत्तीसगढ़ से दूर भले ही हैं लेकिन उनका दिल वहीं बसता है इसलिए उन्होंने भी इस वर्चुअल मैराथन में हिस्सा लिया है। नाॅर्थ अमेरिका में छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के संगठन नाॅर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (North America Chhattisgarh Association-NACHA) के सदस्यों ने भी बड़े ही जोश और उमंग के साथ ‘रन विथ छत्तीसगढ़ वर्चुअल मैराथन’ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर आज प्रदेश भर में वर्चुअल मैराथन आयोजित की गई। इस मैराथन में न सिर्फ छत्तीसगढ़ के लाखों बुजुर्ग, युवा और बच्चों ने एकजुटता दर्शाने के लिए भारी संख्या में अपनी सहभागिता की अपितु ‘रन विथ छत्तीसगढ़ की सतरंगी छटा’ सात समंदर पार शिकागो नाॅर्थ अमेरिका में भी खिलकर सामने आई।
#Runwithchhattisgarh
Add Comment