वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी का बोझ आहिस्ता-आहिस्ता घरेलू बाजार में इसके उत्पादों के खुदरा ग्राहकों पर दिया जाने लगा है। शनिवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल का भाव दो वर्षों के उच्च स्तर पर चला गया। शनिवार को पेट्रोल का भाव 27 पैसे और डीजल का भाव 25 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है। इस बढ़ोतरी से दिल्ली में पेट्रोल का दाम 83.13 रुपये और डीजल का 73.32 रुपये लीटर हो गया है।
वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल के भाव में तेजी के चलते घरेलू ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 20 नवंबर से डीजल और पेट्रोल के भावों में 13 बार वृद्धि कर चुकी हैं। इन 16 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 2.07 रुपये और डीजल 2.86 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। इसी अवधि में ग्लोबल बाजारों में कच्चे तेल के दाम में लगभग 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले महीने के आखिरी दिन यानी 30 अक्टूबर को ब्रेंट क्रूड 36.9 डॉलर प्रति बैरल पर था, जो इस सप्ताह शुक्रवार को को 49.5 डॉलर पर पहुंच गया। बाजार के जानकारों के मुताबिक कोविड-19 का टीका उपलब्ध होने के बाद कारोबारी गतिविधियों में और तेजी आएगी और ईंधन की मांग बढ़ेगी।
Add Comment