Business COVID-19 National

अब क्रेडिट कार्ड दे सकेंगे मकान का किराया

अक्सर हम क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग, रिचार्ज और बिल पेमेंट, रेल और फ्लाइट टिकट बुकिंग, ऑनलाइन पेमेंट आदि का पेमेंट करते हैं, लेकिन अब क्रेडिट कार्ड के जरिए मकान का किराया भी भरा जा सकता है। अब बाजार में क्रेड (CRED), नो ब्रोकर (Nobroker), पेजैप (Payzapp), रेड जिराफ (RedGirraffe) जैसे कई मोबाइल एप्लीकेशन हैं, जिनके जरिए आप मकान मालिक को क्रेडिट कार्ड से किराए का भी भुगतान कर सकते हैं। इसी कड़ी में अब ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम (Paytm) ने भी क्रेडिट कार्ड के जरिए मकान मालिक को किराए का भुगतान करने की सुविधा शुरू कर दी है। अभी तक पेटीएम पर यूपीआई, डेबिट कार्ड और नेटबैंकिंग के जरिए ही किराए के भुगतान की सुविधा थी, लेकिन अब क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट किया जा सकेगा।
पेटीएम से रेंट भुगतान पर लगेगा 2 फीसदी चार्ज – पेटीएम ऐप के क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर 2 फीसदी का एक्सट्रा चार्ज भी देना होता है, लेकिन यूजर्स को इसके बदले कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं।
पीटीएम से ऐसे करें रेंट का भुगतान, ये है पूरी प्रक्रिया
पहले Paytm एप्लीकेशन को अपडेट करें, फिर ऐप ओपन करें और All Service पर क्लिक करें।
Monthly Bills पर क्लिक करने पर Inroducing Rent Paytment का विकल्प दिखेगा।
Inroducing Rent Paytment पर क्लिक करें और उसके बाद Proceed का विकल्प दिखने पर उसपर भी क्लिक करें।
– मकान मालिक के बैंक अकाउंट का डिटेल डालें और Proceed करें और मकान मालिक के बैंक अकाउंट को कंफर्म करें।
जितना किराया मकान मालिक को देना है, उतनी राशि डालें।
अब पेमेंट मोड सेलेक्ट करें। क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग के जरिए ही पेमेंट करें.
किराए की राशि मकान मालिक के बैंक अकाउंट में अधिकतम 2-3 दिन में डाल दी जाएगी।
ये है फायदें – क्रेडिट लिमिट का उपयोग करके अपना कैश बचा सकते हैं। क्रेडिट कार्ड के बकाए का पेमेंट आमतौर पर 45-50 दिन बाद देना होता है। ऐसे में किराए के पैसे को निवेश कर कुछ पैसा कमा सकते हैं। साथ ही क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए ट्रांजैक्शन को आप ईएमआई में कंवर्ट कर सकते हैं। यानी मकान मालिक को देने वाले किराए की भी ईएमआई करवा सकते हैं। वहीं क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए ट्रांजैक्शन पर कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं, जो बाद में फायदा देकर जाते हैं।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0509026