Chhattisgarh COVID-19

कोलर में बिस्किट कंपनी प्रबंधक के खिलाफ मजदूर लामबंद

कोलर में स्थित पारले-जी बिस्किट्स कंपनी में स्थानीय मजदूरों के साथ शोषण एवं दुर्व्यवहार कोई पुरानी बात नहीं। रायपुर जिले के अभनपुर ब्लाक के ग्राम कोलर में स्थित पारले-जी बिस्किट्स कंपनी (मालिक शिव स्नेक्स और आकृति स्नेक्स) में स्थानीय मजदूरों के साथ शोषण एवं दुर्व्यवहार कोई पुरानी बात नहीं। आए दिन स्थानीय मजदूरों को बिना किसी कारण के काम से निकाल देने एवं उसके स्थान पर दूसरे राज्य से मजदूरों को लाकर काम देने की शिकायत आती रही है। विगत दो वर्षों से स्थानीय मजदूरों एवं प्रबंधकों के बीच समन्वय साधने की छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की पहल को प्रबंधकों द्वारा नजर अंदाज कर बाहरी मजदूरों को अधिक से अधिक संख्या में लाकर काम कराना शुरू कर दिया गया। शोषित स्थानीय मजदूर ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना से मिलकर प्रबंधन के इस नीति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश मीडिया प्रभारी देवहीरा लहरी ने बताया बीते 22 नवंबर को ग्राम कोलर के शीतला तरिया में बैठक ली गई। जिसमें आंदोलन की रणनीति बनाई गई। रायपुर जिला शहर संयोजक धनुक साहू ने कहा बुधवार दो दिसंबर सुबह 10 बजे से कोलर के मुख्य चौराहा में प्रबंधक के खिलाफ जबर आंदोलन व आमसभा होगी। तैयारी का जायजा लेने रायपुर शहर टीम रविवार को ग्राम कोलर में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई, प्रदेश उपाध्यक्ष डा अजय यादव ने आसपास गांव के लोगों को व जनप्रतिनिधियों को आंदोलन में शामिल होने आह्वान किया है।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0514328