Business COVID-19

पेट्रोल 35 पैसा और डीजल 49 पैसा महंगा हुआ दो दिन में

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी शुरू हो गई है। इसका असर बीते दो दिनों में ही देखा जा रहा है। पेट्रोल 35 पैसा और डीजल 49 पैसा महंगा हो गया है। शनिवार 21 नवंबर को रायपुर में पेट्रोल 80.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। पेट्रोल डीजल की कीमत में आई बढ़ोतरी से वस्तुओं के परिवहन भाड़े में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। पेट्रोल पंप कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल- डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के ही संकेत बने है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में यह बढ़ोतरी करीब माह भर बाद होना शुरू हो गया है। इन दिनों पेट्रोल और डीजल के बीच का अंतर 3.32 रुपये हो गया है। पिछले दिनों पेट्रोल- डीजल के बीच का अंतर कम होने के कारण डीजल गाडिय़ों की मांग में कमी होने लगी थी और कार कंपनियां भी डीजल की तुलना में पेट्रोल गाड़ियों पर ज्यादा फोकस कर रहे थे। माइलेज और टेक्नोलाजी बढ़ाने वाली गाड़ियां ही लाई जा रही थी।

अभी भी 10 हजार से अधिक एलपीजी उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी – इस महीने से देशभर में लागू किए गए ओटीपी मिलने के बाद ही एलपीजी की डिलीवरी से उपभोक्ताओं की परेशानी और बढ़ गई है। अभी भी राजधानी के ही 10 हजार से अधिक ऐसे एलपीजी उपभोक्ता है, जिनके पास मोबाइल नंबर या पता अपडेट न होने के कारण गैस सिलेंडर की डिलीवरी नहीं हो पा रही है। साथ ही गैस एजेंसियों में अपना मोबाइल नंबर व पता अपडेट कराने वाले उपभोक्ताओं की लाइन देखी जा सकती है।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0581178