Chhattisgarh COVID-19

बहादुर अली बने मानवता की मिशाल कोविड -19 सेंटर में निः शुल्क भोजन नाश्ता और मरीजों के लिए बेहतर सुविधा की व्यवस्था की

एबीस ग्रुप ने अज़ीज पब्लिक स्कूल में निः शुल्क कोविड -19 सेंटर में निः शुल्क भोजन नाश्ता और मरीजों के लिए बेहतर सुबिधा का इंतज़ाम किया कलेक्टर ने की सराहना
कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने एबीस ग्रुप द्वारा संचालित अजीज पब्लिक स्कूल नि:शुल्क कोविड-19 सेन्टर का किया निरीक्षण जनसामान्य की भलाई के लिए किया जा रहा यह कार्य प्रशंसनीय 250 बेड के इस नि:शुल्क कोविड-19 केयर सेन्टर में नाश्ता, भोजन की व्यवस्था राजनांदगांव 10 सितम्बर 2020। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने आज एबीस ग्रुप द्वारा संचालित इंदामारा स्थित अजीज पब्लिक स्कूल में नि:शुल्क कोविड-19 सेन्टर का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि एबीस ग्रुप द्वारा कोरोना संक्रमण के कठिन दौर में लोगों की भलाई के लिए किया जा रहा यह सहयोग सराहनीय है। इस अवसर पर एबीस ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री बहादुर अली मौजूद थे। कलेक्टर ने कहा कि मरीजों को सीसीटीवी कैमरा एवं माइक के माध्यम से निर्देश दिया जाए। सेन्टर में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी वे पूरा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्य करें। इस सेन्टर में केवल बिना लक्षण वाले मरीजों को रखा जाएगा। उन्होंने कोविड-19 सेन्टर की तारीफ करते हुए कहा कि शहर से दूर होने तथा आसपास के प्राकृतिक सौंदर्य से मरीजों को अच्छा वातावरण मिलेगा। उन्होंने मेडिकल स्टाफ के लिए बनाए रूम का भी निरीक्षण किया। आईबी ग्रुप के डायरेक्टर श्री अंजुम अल्वी ने बताया कि 250 बेड के इस सेन्टर में कोविड-19 के मरीजों को नि:शुल्क सेवा प्रदान की जाएगी। सेन्टर में नाश्ता, भोजन, पेयजल, सीसीटीवी कैमरा, माइक तथा मोबाईल चार्जिंग तथा सेनेटाईजर की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। मरीजों के लिए भोजन बनाने की व्यवस्था स्कूल किचन में ही की गई है। सेन्टर में 24 घंटे 2 एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध रहेगी। जिससे आवश्यकता पडऩे पर मरीजों को मेडिकल कॉलेज में रेफर किया जा सके। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम राजनांदगांव श्री मुकेश रावटे उपस्थित थे। इस अवसर पर एबीस ग्रुप के एचआर प्रमुख श्री अजीथ मणि, प्लांट मैनेजर श्री पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, वेलनेस ऑफिसर श्री दीपेश शेन्डे, अजीज पब्लिक स्कूल इंचार्ज सद्दाम रंगरेज, हाउसकिपिंग इंचार्ज श्री गौरव मेश्राम उपस्थित थे।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0513800