दुर्ग, 07 सितंबर 2020 – कोविड-19 के इस दौर में बिजली उपभोक्ताओं के लिए घर बैठे ही बिजली बिलों के भुगतान की सुविधा सहित विद्युत संबंधी अन्य जानकारियों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा “मोर बिजली ऐप” का निर्माण किया गया है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर निःशुल्क उपलब्ध है, जिसे मोर बिजली लिखकर सर्च करके आसानी से डाऊनलोड किया जा सकता है। इसके अन्तर्गत उपभोक्तागण बिजली आफिस जाये बिना ही आनलाईन विद्युत संबधी कार्यों को घर बैठे ही कर सकतें है। पाॅवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी द्वारा निर्मित “मोर बिजली ऐप” के माध्यम से उपभोक्ता नवीनतम बिजली बिल का विवरण, बिजली बिल पैंमेंट की जानकारी, बिजली सप्लाई संबंधी षिकायत, बिल भुगतान का विवरण, बिजली बिल हाॅफ योजना में प्राप्त छूट की जानकारी, मींटर रीडिंग भेजने की सुविधा, बिजली खपत पैटर्न एवं टैरिफ (बिजली की दर) की जानकारी तथा प्रोफाइल एडिट की सुविधा ले सकते हैं। इस ऐप की खास बात यह है कि इसमें केवल एक मोबाईल नंबर के माध्यम से एक से अधिक बी.पी.नंबरों को जोड़ा एवं हटाया जा सकता है और उन बी.पी. नंबरों की समस्त जानकारियां मोबाईल फोन पर देखी जा सकती है। इसके अलावा इस ऐप में फीडबैक देने की सुविधा, संपर्क साधने के लिए कस्टमर केयर नंबर भी है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक श्री संजय पटेल ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिले के 08 लाख 55 हजार बिजली उपभोक्ताओं के लिए “मोर बिजली ऐप” अत्यंत ही सुविधाजनक है। अपने मोबाइल फोन से गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को डाऊनलोड कर उपभोक्तागण घर बैठे ही विद्युत संबंधी कार्यो का निपटारा कर सकते है। उन्होने सभी उपभोक्ताओं से “मोर बिजली ऐप” का अधिकाधिक उपयोग करने की अपील की है ताकि पाॅवर कंपनी द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उन्हे मिल सकें।
Add Comment