30 dec 2019/ भारत मेजबानी की पेश करेगा दावेदारी इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में फैसला लिया गया। भारत 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में अपनी टीमें भेजेगा। भारत 2026 और 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स में मेजबानी की दावेदारी भी पेश करेगा। 2022 कॉमनवेल्थ में हिस्सा लेगा भारत
भारत ने साफ कर दिया है कि 2022 में होने वाले बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत हिस्सा लेगा। साथ ही यह फैसला लिया गया कि भारत 2026 या 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए भी अपनी दावेदारी पेश करेगा। इससे पहले ये मांग उठाई गई थी कि शूटिंग को शामिल ना किए जाने पर भारत को कॉमनवेल्थ 2022 का बॉयकॉट करना चाहिए। लेकिन सोमवार को इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की एनुअल जनरल मीटिंग में यह फैसला लिया कि भारत कॉमनवेल्थ 2022 में अपनी टीमें भेजेगा। एनुअल जनरल मीटिंग में तय किया गया कि भारत 2026 या 2030 कॉमनवेल्थगेम्स के लिए अपनी दावेदारी पेश करेगा। इससे पहले भारत ने 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी। 2010 में भारत की राजधानी दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजित किए गए थे।
CGF President Dame Louise Martin has welcomed the fantastic news that India have confirmed their intent to participate at the Birmingham 2022 Commonwealth Games ??????#CommonwealthGames #CommonwealthSport #Birmingham2022https://t.co/0D2bMwS18D pic.twitter.com/gYFinjz5Jj
— Commonwealth Games Federation (@thecgf) December 30, 2019
Add Comment