M.H. mumbai

सियासी घमासान के बीच बड़ी खबर है कि अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया

थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे देवेंद्र फडणवीस

शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने अपने-अपने विधायकों को होटल में रखा है और कड़ा पहल भी बैठाया है।

महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच बड़ी खबर है कि अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने अपने इस्तीफा मुख्यमंत्री देवेंद्र फ़डणवीस को सौंप दिया है। इस बीच, देवेंद्र फडणवीस 3.30 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे। कहा जा रहा है कि वे भी इस्तीफा दे देंगे। बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने 27 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया है। इसके बाद शरद पवार ने भतीजे अजित पवार को मनाने के लिए आखिरी दांव खेला। जानकारी के मुताबिक, शरद पवार ने आज सुबह होटल ट्रायडेंट में अजित पवार से मुलाकात की। उस समय सुप्रिया सुले, प्रफुल्ल पटेल और जयंत पाटिल भी साथ थे। इस दौरान पवार ने अजित से कहा है कि उन्हें माफ कर दिया गया है और वे उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर पार्टी में लौट आएं। उनके पास दूसरा विकल्प यह है कि वे कल फ्लोर टेस्ट के दौरान विधानसभा से गैरहाजिर रहे। खबर है कि शरद पवार ने भतीजे को यहां तक कहा है कि यदि वह अब भी उनकी बात नहीं मानते हैं और विधायकों के लिए व्हीप जारी करते हैं तो एनसीपी के पास प्लान बी भी है। इस बीच, एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि मंगलवार शाम 5 बजे शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों की बैठक होगी और इस बैठक में गठबंधन का नेता चुना जाएगा, जो मुख्यमंत्री पद का दावेदार होगी। उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने में सहमति बन चुके हैं।
इस पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि उनके पक्ष यानी शिवसेना, एनपीसी और कांग्रेस की जीत होगी। वहीं सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में मौजूद कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि यह भाजपा की हार है जो खरीद-फरोख्त के लिए फ्लोर टेस्ट को टालना चाहती थी। इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर भाजपा की कोर कमेटी की बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में एनसीपी नेता अजीत पवार भी शामिल होने के लिए पहुंचें हैं। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक आज रात को भाजपा के सभी विधायक वानखेड़े स्टेडियम में जमा होंगे।
महाराष्ट्र में सियासी घमासान से आखिरकार 27 नवंबर यानि कल पर्दा पूरी तरह से उठने जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। इस बीच एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने ट्वीट करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने लिखा कि ‘देश का चाणक्य कौन? शरद पवार…. शरद पवार
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने ट्वीट करते हुए सुप्रीम कोर्ट को फैसले पर धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि यह बड़ी बात है कि फैसला संविधान दिवस पर आया है। यह बाला साहेब अंबेडकर को सच्ची श्रध्दांजलि है। इस बीच, एनसीपी (NCP) विधायक दल के नेता पर पेंच फंसता नजर आ रहा है। पहले अजित पवार को विधायक दल का नेता चुना गया था। जब उन्होंने बगावत की तो जयंत पाटिल को चुना गया। अब राज्यपाल के रिकॉर्ड में और सुप्रीम कोर्ट को सौंपे गए दस्तावेजों में अजित पवार को विधायक दल का नेता बताया गया है। वहीं एनपीसी ने विधानसभा सचिवालय को जो पत्र भेजा है, उसमें जयंत पाटिल को विधायक दल का नेता बताया गया है। यह पेंच इसलिए बुरी तरह फंस सकता है, क्योंकि यदि विधायकों ने वोटिंग के समय अपने नेता का आदेश नहीं माना तो उन्हें अयोग्य ठहराया जा सकता है। हालांकि संविधान विशेषज्ञ कह रहे हैं कि इसका फैसला स्पीकर करेंगे। इससे पहले सोमवार रात शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने अपने 162 विधायकों की परेड करवाई। इसके बाद मंगलवार सुबह शिवसेना मुखपत्र ‘सामना’ में अजित पवार के साथ ही राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर निशाना साधा गया। देवेंद्र फडणवीस के साथ डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने वाले अजित पवार के लिए लिखा गया है कि उनका खेल खत्म हो गया है। वहीं स्वतंत्रता सैनानी भगत सिंह से तुलना करते हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर निशाना साधा गया।
गुरुग्राम के एक होटल में ‘कैद’ थे NCP के 4 विधायक, पार्टी ने छुड़ाया
इससे पहले सोमावर को गुरुग्राम में भी भारी ड्रामा हुआ। यहां के एक बड़े होटल में एनसीपी के 4 विधायक ठहरे थे। सूत्रों के मुताबिक, ये विधायक रविवार सुबह होटल में पहुंचे थे। यहां से वे सेक्टर-29 स्थित किगडम ऑफ ड्रीम्स में लंच के लिए गए। होटल पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे। बताते हैं कि तभी एनसीपी के कुछ कार्यकर्ता होटल के अंदर पहुंचे और इन विधायकों को निकाला। इस दौरान विवाद की स्थिति भी बनी। इस दौरान एक कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में भी लिया, लेकिन पूछताछ के बाद रिहा दिया गया। हालांकि पुलिस पुष्टि नहीं कर रही है। इस संबंध में पूछने पर एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि किसी के गुरुग्राम आने और होटल में ठहरने से रोका नहीं जा सकता है। जहां तक NCP विधायकों का सवाल है, उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं है।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0539305