Business Mobile

BSNL ने कहा है कि दिसंबर से उसकी मोबाइल सेवाएं भी महंगी हो जाएंगी

लगता है मोबाइल यूजर्स को अब कॉलिंग और डाटा संबंधी सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए अपनी जेब ज्यादा ढीली करना पड़ेगी। सबसे पहले वोडाफोन-आइडिया (Vodafon-Idea) ने 1 दिसंबर से टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की है। इसके बाद एयरटेल (Airtel) और फिर रिलायंस जियो (Jio) भी कह चुकी हैं कि आने वाले दिनों में इनकी मोबाइल सेवाएं महंगी हो जाएंगी। अब इस लिस्ट में बीएसएनएल (BSNL) का नाम भी जुड़ गया है। भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam) की ओर से कहा गया है कि कंपनी अपनी दरों की समीक्षा कर रही है और दिसंबर 2019 से इनमें वृद्धि कर दी जाएगी। बीएसएनएल की नई दरें भी 1 दिसंबर से ही लागू हो सकती हैं। बता दें, टैरिफ बढ़ाने का पहला ऐलान वोडा-आइडिया ने किया था। कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया कि दरें कितनी बढ़ाई जाएंगी, लेकिन यह जरूर बता दिया था कि 1 दिसंंबर से सर्विस महंगी हो जाएंगी। उसी दिन एयरटेल ने भी ऐसी ही घोषणा कर दी थी। वहीं दो दिन पहले जियो ने कहा कि आने वाले हफ्तों में वह अपनी सेवाएं महंगी कर देगी। जियो का कहना है कि दूरसंचार नियामक ट्राई के निर्देशों पर वह यह कदम उठाने जा रही है।
बता दें, जब से टेलिकॉम सेक्टर में जियो की इंट्री हुई है, सस्ती दर पर सेवाएं देने की होड़ मची है। जियो ने तो कॉलिंग पूरी तरह फ्री कर दी थी और सिर्फ डाटा का पैसा लिया जा रहा था। हालांकि ट्राई के निर्देशों के अनुसार ही कंपनी ने बीते दिनों अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की चार्ज शुरू किया है।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0514811