Internet Mobile

Vivo U20 भारत में लॉन्च हो गया है और 5000 mAh बैटरी वाले फोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है

हाल ही में Realme द्वारा भारत में अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने के बाद अब बारी Vivo की है। Vivo ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo U20 लॉन्च कर दिया है। ट्रिपल कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ आए इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस धमाकेदार हैं साथ ही इसकी कीमत भी आपको हैरान कर देगी। Vivo U20 में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Vivo U20 की कीम, स्पेसिफिकेशंस और उपलब्धता
जहां तक Vivo U20 के स्पेसिफिकेशंस की बात है तो यह स्मार्टफोन Octa Core Qualcomm Snapdragon 675 Processor के साथ आया है जो Snapdragoon 665 की तुलना में 25 प्रतिशत ज्यादा तेज है। वहीं इसमें दी गई 5000 mAh की बैटरी को चार्ज करने के लिए 18W का डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
वेरिएंट के मामले में इसका बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी के साथ लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत 10,990 रुपए है वहीं इसका 6 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी वाला वेरिएंट 11,990 रुपए में उपलब्ध होगा। रेसिंग ब्लैक और ब्लैज ब्लू कलर वेरिएंट में आया यह फोन 28 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
फोन में कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसका प्राइमरी लेंस 16 मेगापिक्सल का है जिसमें Sony IMX499 सेंसर लगा है। वहीं 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल लेंस है जबकि तीसरा लेंस मैक्रो सेंसर है जो 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
एंड्रायड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित फनटच OS 9 के साथ आए Vivo U20 में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 1080 x 2340 है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनॉस शामिल है। सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0510853