Twitter ने गुरुवार को अपने लेटेस्ट फीचर Hide Replies की टेस्टिंग शुरू कर दी है। यह ट्विटर की तरफ से उठाया गया एक बड़ा कदम है जिसकी मदद से सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर भी लगाम लगाने में मदद मिलेगी। अब तक यह फीचर ट्विटर पर नहीं ता लेकिन अब कंपनी ने इसे वैश्विक स्तर पर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर के आने के बाद यूजर अपनी वॉल पर आने वाले आपत्तीजनक रिप्लाय को छिपा सकेगा। प्रोडक्ट मैनेजमेंट के हेड सुजैन शी के अनुसार, इस फीचर को लाने का मकसद सोशल नेटवर्किंग साइट पर यूजर्स को सुरक्षित और दोस्ताना माहौल देना है। ट्विटर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, छिपाए हुए यह रिप्लाय वहां नजर आने वाले एक ग्रे कलर के आईकॉन की मदद से देखे जा सकेंगे लेकिन यह मुख्य बातचीत का हिस्सा नहीं रहेंगे। शी के अनुसार, इस तरह आपके पास ट्विटर पर ज्यादा कंट्रोल होगा और आप अपनी बातचीत को बेहतर तरीके से हैंडल कर सकेंगे। हालांकि, लोग इसके बावजूद पूरी बातचीत देख सकेंगे।
सैन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी ने इसी साल इस फीचर को पेस किया था। हालांकि, तब यह केवल कुछ ही देशों के लिए आया था और अब इसे पूरी दुनिया के लिए जारी किया जा रहा है। टेस्टिंग्स में दिखाया गया है कि ट्वीट्स को मैनेज करने का अच्छा टूल है। शी ना बताया कि टेस्टिंग के दौरान जो ट्वीट्स छिपाए गए थे वो मुद्दे से इतर, बेमतलब और चिढ़ाने वाले थे। उन्होंने कहा कि हम और भी विकल्प ढूंढ रहे हैं जिसमें आप किसी विशेष बातचीत को जवाब दे सकें या उसे देख सकें।
Twitter पर एक नया फीचर आ रहा है जिसकी मदद से आपकी पोस्ट पर आपत्तिजनक रिप्लाय को छिपा सकेंगे

Add Comment