Crime WEB

Google ने अपने Bug Bounty प्रोग्राम के टॉप प्राइज की घोषणा की है जिसमें पिक्सल फोन हैक करने वाले को 1.5 मिलियन डॉलर मिलेंगे

बग बाउंटी प्रोग्राम्स टेक इंडस्ट्री में काफी कॉमन हो चुके हैं। इनकी मदद से टेक कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को खुले मार्केट में रखकर चैलेंज करती है कि उसमें कमियां ढूंढने वाले को इनाम दिया जाएगा। इस काम में गूगल भी पीछे नहीं और अब उसने घोषणा की है कि अगर कोई भी उसके Pixel स्मार्टफोन्स को हैक करने वाले को 1.5 मिलियन डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है। कंपनी ने इसकी घोषणा अपनी ब्लॉग पोस्ट में की है।
गूगल ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, ‘आज हम अपने प्रोग्राम को बढ़ा रहे हैं और इनामी राशि में भी बढ़ोतरी कर रहे हैं। हम अपना सर्वोच्च पुरस्कार प्रस्तुत कर रहे हैं जिसमें पिक्सल डिवाइस के टाइटन एम सिक्योर एलीमेंट को कॉम्प्रोमाइज करने वाले परसिस्टेंट को फुल चेन रिमोट कोड के एक्सप्लोइट करने वाले को 1 मिलियन डॉलर दिए जाएंगे।’बता दें कि गूगल के पिक्सल डिवाइसेज में मिलने वाली M चिप एक एंटरप्राइस ग्रेड सिक्युरिटी टिप है जो गूगल स्मार्टफोन्स के बेहद संवेदनशील ऑपरेटिंग सिस्टम और इसमें मौजूद डेटा को सुरक्षा देता है। टाइटन एम को अब तक के डिवाइसेज में सबसे मजबूत बिल्ट इन सिक्युरिटी सिस्टम माना जाता है। कंपनी ने पोस्ट में लिखा है, इसलिए हमने यह डेडिकेटेड इनाम शुरू किया है। इतना ही नहीं, गूगल ने आगे यह भी घोषणा की है कि अगर कोई एंड्रॉयड वर्जन को हैक कर ले या उसमें कोई बड़ी खामी दिखाए तो उसे भी इनाम दिया जाएगा। कंपनी ने पोस्ट में लिखा है, ‘इसके अतिरिक्त हम एक विशेष प्रोग्राम शुरू कर रहे हैं जिसमें एंड्रॉयड के विशेष डेवलपर वर्जन को हैक करने या उसमें कमी निकालने वाले को 50 प्रतिशत बोनस दिया जाएगा। इसका मतलब गूगल का टॉप प्राइज 1.5 मिलियन डॉलर होगा। ‘बता दें कि गूगल ने अपना यह बग बाउंटी प्रोग्राम 2015 में शुरू किया था और अपने ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने यह भी बताया है कि इसने अब तक 1800 रिपोर्ट्स को 4 मिलियन डॉलर का इनाम दे दिया है।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0498524