आया नया फीचर! अभी यूजर्स एक फोन पर सिर्फ एक ही अकाउंट यूज कर सकते हैं. अगर कोई दूसरे अकाउंट पर लॉग-इन करने की कोशिश करता है तो पहले अकाउंट से खुद-ब-खुद लॉग आउट हो जाता है. वॉट्सऐप (Whatsapp) अपने यूजर्स के लिए खुशखबरी लेकर आया है. वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे एक नंबर से एक साथ कई डिवाइस में वॉट्सऐप चलाया जा सकेगा. WABetaInfo की दी गई जानकारी के मुताबिक इस नए फीचर के आने से यूज़र्स की प्राइवेसी को कोई खतरा नहीं रहेगी, क्योंकि इसमें भी चैट्स end-to-end encrypted रहेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल ये iOS के बीटा वर्जन के लिए है.
कैसे काम करेगा ये फीचर?
रिपोर्ट के मुताबिक अगर यूज़र एक ही नंबर के वॉट्सऐप को दूसरे डिवाइस पर एक्सेस करेगा, तो उस डिवाइस को एक रेजिस्ट्रेशन कोड रिक्वेस्ट पर ‘OK’ की ज़रूरत होगी. यानी कि जैसे ही किसी दूसरे डिवाइस में वॉट्सऐप लॉगइन करने के लिए नंबर (जिससे पहले ही एक वॉट्सऐप चल रहा) डाला जाएगा, एक रेजिस्ट्रेशन कोड रिक्वेस्ट उस फोन पर जाएगा, जिसपर पहले से वॉट्सऐप चल रहा है.
Add Comment