Business National

प्याज के दाम पहुंचे 100 रुपए किलो

सरकार करेगी 1.2 लाख टन प्याज का आयात…
मंदी के मौसम में महंगाई की मार झेल रही जनता को केंद्र सरकार से बड़ी राहत मिलने वाली है. प्याज के बढ़ते दाम को काबू में रखने के लिए सरकार ने प्याज का आयात करने के फैसले को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कल 1.2 लाख टन प्याज के आयात के सरकार के फैसले को मंजूरी दी है. अभी प्याज 100 रुपए प्रति किलो तक मिल रही है. मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 1.2 लाख टन प्याज आयात को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है. मानसून सीजन के आखिर में हुई भारी बारिश के कारण प्याज की फसल को नुकसान होने से देश में प्याज के दाम में भारी वृद्धि हुई है. देश की राजधानी दिल्ली में भी प्याज के थोकभाव में 10-15 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने इसी महीने देश में प्याज की उपलब्धता बढ़ाकर इसकी कीमतों को काबू में रखने के मकसद से एक लाख टन प्याज का आयात करने की घोषणा की थी. विदेश व्यापार करने वाली केंद्र सरकार की कंपनी एमएमटीसी 4,000 टन प्याज का आयात करने के लिए टेंडर भी जारी कर चुकी है.

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0595931