December 20, 2023। कर्नाटक में सरकार ने 60 साल से अधिक उम्र के ऐसे लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया है जो खांसी, सर्दी और बुखार के साथ ही अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं। सरकार ने पड़ोसी राज्य केरल में कोविड-19 के सब वेरिएंट का मामला सामने आने के बाद यह कदम उठाया है। ऐसे लक्षण वाले लोगों और संदिग्ध मामलों की जांच के साथ-साथ पड़ोसी जिलों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
अब कर्नाटक में 60 साल से अधिक उम्र और हृदय एवं गुर्दे संबंधी बीमारियों तथा खांसी, सर्दी और बुखार से पीड़ित लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम जनता को यह सूचना दे रहे हैं। साथ ही हमने अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से तैयार रहने को कहा है। कोडागु, दक्षिण कन्नड़, चामराजनगर जैसे सीमावर्ती जिलों में अधिक निगरानी होनी चाहिए जिनकी सीमा केरल से लगती है।
Add Comment