Chhattisgarh Raipur CG कांग्रेस पार्टी

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने “भरोसे का घोषणा पत्र” जारी किया

MAZHAR IQBAL

रायपुर November 05, 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था जिसके बाद आज छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह घोषणा पत्र राजनंदगांव में जारी किया है। इसके साथ ही 7 जिलों से 7 दिग्गजों के द्वारा यह घोषणा पत्र जारी किया गया।

फिर से होगा कर्जा माफ कांग्रेस का दिल है साफ

धान का मिलेगा 3200 रुपए प्रति क्विंटल

तेंदूपत्ता का मिलेगा 6000 रुपए प्रति मानक बोरा और सालाना 4000 रुपए बोनस

सिलेंडर पर 500 रुपए सब्सिडी सीधे महिलाओं के खाते में

अभी से शुरू हो चुकी है 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान ख़रीदी

200 यूनिट बिजली सबको मुफ्त

KG से लेकर PG तक शिक्षा पूरी तरह FREE डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, मेडिकल, ITI सहित

अब 7000 की जगह भूमिहीनों को मिलेंगे 10,000 रुपए प्रतिवर्ष

लघु वनोपजों पर MSP के अतिरिक्त मिलेंगे 10 रुपए/किलो

17.5 लाख गरीबों को हम आवास देंगे.

अब 10 लाख रुपए तक का मिलेगा मुफ्त इलाज

“मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना” से अब दुर्घटना में भी नि:शुल्क इलाज

‘स्वामी आत्मानंद स्कूल’ में सब बच्चों को एक समान और शानदार शिक्षा

तिवरा का समर्थन मूल्य भी होगा घोषित

युवाओं अब बनेंगे “जॉब प्रोवाइडर”

महिलाओं का भी कर्जा माफ

RIPA की संख्या हो जाएगी 1000

संस्कारधानी राजनांदगांव में लागू परंपरा को मिलेगा बढ़ावा, सरकार करेगी अंत्येष्टि के लिए लकड़ी का प्रबंध

66,000 से अधिक वाहन मालिकों के होंगे कर्ज और कर माफ

सुनिश्चित होगा सामाजिक न्याय

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0513969