Health

स्किन को चॉकलेटी टच व ग्‍लो देना चाहती हैं तो इस्‍तेमाल करे ये फेस पैक

हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है घर पर चॉकलेट फेस पैक बनाने का तरीका. चॉकलेटसेहत ही नहीं सौंदर्य के लिए बहुत खास मानी जाती है. अगर आप इसके बेहतर फायदा लेना चाहते हैं तो अपनी डाइट में डार्क चॉकलेट शामिल करें. चॉकलेट तब स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक हो जाती है, जब इसमें शुगर ओवरलोडेड हो जाती है. आज हम आपको बता रहे हैं स्किन के लिए चॉकलेट के लाभ. तो आइए बनाते हैं चॉकलेट फेस पैक अभी तक मार्केट में चॉकलेट फेशियल बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है. यह स्किन के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी माना जा रह है. पर इसे करवाने के लिए आपको पार्लर जाना पड़ेगा. अगर घर बैठे ही आप अपनी स्किन को चॉकलेटी टच व ग्‍लोदेना चाहती हैं, तो इस्‍तेमाल कर सकती हैं चॉकलेट फेस पैक .

इस तरह बनाएं चॉकलेट फेस पैक

एक-तिहाई कप कोको पाउडर में 2-3 बड़ा चम्मच शहद व कुछ नींबू के रस की बूंदे मिलाएं. तीनों चीजों को अच्‍छी तरह मिक्‍स करें व कुछ देर के लिए रखा रहने दें. अब यह बहुत अच्‍छा गाढ़ा पेस्‍ट बन गया है. इसे अंगुली या ब्रश की सहायता से चेहरे पर लगाएं. 15-20 मिनट चेहरे पर ही रहने दें. उसके बाद चेहरा सादा पानी से धो लें. इसका प्रभाव आपको तुरंत नजर आएगा. चेहरे पर एक अलग ग्‍लो व मुलायमियत महसूस होगी.

चॉकलेट फेस पैक के फायदे

यह चेहरे पर बढ़ती आयु के असर को कम करता है व झुर्रियों, दाग-धब्बों को दूर करता है. चॉकलेट एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो बढ़ती आयु के लक्षणों को दूर कर स्कीन को जवां व खूबसूरत बनाता है.इससे स्कीन में कसाव आता है. यह एंटी-इनफ्लैमेटरी होता है, जिससे यह रूखी व संवेदनशील स्कीन के लिए बिल्कुल उपयुक्त होता है. डार्क चॉकलेट स्कीन में निखार लाने के साथ ही उसे मुलायम बनाता है व स्कीन में नमी बरकरार रखता है.चॉकलेट फ्लैवेनोल व एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो स्कीन को हानिकारक पराबैंगनी किरणों से सुरक्षित रखता है, झुर्रियां दूर करता है व स्कीन को नमी प्रदान करता है. चॉकलेट में पाया जाने वाला फ्लैवेनोल रक्त चाप को नियंत्रित करता है, कोलेस्ट्रॉल कम करता है व ह्रदय संबंधी बीमारियों के जोखिम को कम करता है. यह रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित कर स्कीन को कोमल बनाता है.

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0506635