छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से श्री शेख वलीउल्लाह नें बीमा जगत में अपने उच्चतम कार्य और शहर के लोगो को उच्च सेवा दे कर बीमा क्षेत्र में COT (कोर्ट ऑफ द टेबल) की उपाधि प्राप्त की आप को बता दे कि COT बीमा जगत की बहुत बड़ी उपाधि है जिसे सभी बीमा क्षेत्र में कार्य करने वाले प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं।
वहीं – शेख वलीउल्लाह ने अपने इस खुशी को जाहिर करते हुए अपने ईश्वर और गुरु वा सहयोगी एवं खास कर बीमा धारक ग्राहकों का सकारात्मक सहयोग के लिए उनका शुक्र अदा किया।
Add Comment