The Life Insurance Corporation (LIC), the wake of the Corona virus epidemic, has given policyholders an opportunity to revive their policies which have been discontinued for some reason. LIC has started a campaign to revive such policies on Thursday.
LIC has announced a special campaign from January 7 to March 6 to revive the discontinued policies. Under this, consumers will be allowed to resume prematurely discontinued policies with certain conditions.
LIC has authorized its 1,526 satellite offices to resume policies that do not require special medical tests. The LIC said in the statement that under the Special Revival Campaign, certain eligible schemes with certain terms and conditions will be allowed to be revived within five years from the date of non-payment of premium.
As per eligibility, some concession will also be given on health related needs. The statement said that most of the policies will be resumed only on the basis of declaration of good health and questions on Kovid-19. LIC also ran a similar campaign for its customers from August 10 to October 9, 2020. The statement said that the policyholders would get a discount of 20 percent or Rs 2,000 on the late fee. At the same time, 25 percent discount will be given if the annual premium is one lakh to three lakh rupees.
LIC ने बंद पॉलिसी को फिर से शुरू करने का दिया एक और मौका
कोरोना वायरस महामारी के मद्देजनर जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने पॉलिसीधारकों को अपनी ऐसी पॉलिसियों को फिर चालू करने का अवसर दिया है जो किसी वजह से बीच में ही बंद हो गई। एलआईसी ने बृहस्पतिवार को ऐसी पॉलिसियों को फिर चालू करने का अभियान शुरू किया है।
एलआईसी ने बीच में बंद हो चुकी पॉलिसियों को फिर चालू करने के लिए सात जनवरी से छह मार्च तक विशेष अभियान चलाने की घोषणा की है। इसके तहत कुछ शर्तों के साथ उपभोक्ताओं को समयपूर्व बीच में बंद पॉलिसी को फिर चालू करने की अनुमति दी जाएगी।
एलआईसी ने अपने 1,526 सैटेलाइट कार्यालयों को ऐसी पॉलिसियों को फिर चालू करने के लिए अधिकृत किया है जिनमें विशेष चिकित्सा परीक्षण कराने की जरूरत नहीं है। एलआईसी ने बयान में कहा, विशेष पुनरोद्धार अभियान के तहत कुछ नियम और शर्तों के साथ विशेष पात्र योजनाओं को प्रीमियम का भुगतान नहीं किए जाने की तारीख से पांच साल के भीतर फिर चालू करने की अनुमति दी जाएगी।
पात्रता के अनुसार स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों पर भी कुछ रियायत दी जाएगी। बयान में कहा गया है कि ज्यादातर पॉलिसियों को सिर्फ अच्छे स्वास्थ्य की घोषणा और कोविड-19 पर सवालों के आधार पर फिर शुरू किया जा सकेगा। एलआईसी ने अपने ग्राहकों के लिए इसी तरह का अभियान 10 अगस्त से नौ अक्टूबर, 2020 तक भी चलाया था। बयान में कहा गया है कि पॉलिसीधारकों को विलंब शुल्क पर 20 प्रतिशत या 2,000 रुपए की छूट मिलेगी। वहीं सालाना प्रीमियम एक लाख से तीन लाख रुपए होने पर 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
Add Comment