रायपुर (वेब वर्ल्ड न्यूज़) जंगल सफारी नंदन वन के उप वन मण्डलाधिकारी अभय पांडे के द्वारा जंगल सफारी कर्मचारियों के साथ गाली गलौज एवं जाति गत टिप्पणी से क्षुब्ध एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी ने वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित पुलिस अधीक्षक महोदय से मामले की शिकायत कर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है
प्रकरण के संबन्ध में ज्ञात हुआ है कि जंगल सफारी कर्मचारी अब्दुल कादिर 29 वर्ष निवासी मोवा जो दिनांक 25 दिसंबर को कार्य स्थल जंगल सफारी के पार्किंग गेट के समक्ष खड़ा था लगभग साढ़े ग्यारह बजे एस डी ओ. अभय पांडे अपने ड्रायव्हर के साथ पहुंच अकारण गाली गलौज करने लगा तथा जातिगत गाली देते हुए कार्य से पृथक करने की बात करने लगा तथा झूठे केस में फंसाने की बात कहने लगा जिससे क्षुब्ध अब्दुल कादिर ने इसकी लिखित शिकायत विभाग के उच्च अधिकारियों सहित पुलिस अधीक्षक महोदय एवं संबंधित थाना राखी उपरवारा में की है एसडीओ अभय पांडे के संदर्भ में यह ज्ञात हुआ है कि पूर्व में भी जंगल सफारी कर्मियों को झूठे केस में फंसा चुका है तथा कर्मचारियों से दुर्व्यवहार की शिकायतें आम हो चुकी है यही नही पूर्व में भी जंगल सफारी में रहते हुए बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिए जाने की बात भी कही जा रही है तथा वर्तमान में उसकी मानसिक स्थिति ठीक नही बताई जा रही है बहरहाल, मामले की शिकायत माननीय वन मंत्री मो.अकबर, मुख्य वन संरक्षक रायपुर वृत, रायपुर जिला कलेक्टर महोदय एवं थाना राखी में की गई है।
Add Comment