National

Toyota Motors की नई स्कीम: मक्का और सोयाबीन के बदले ले जाए All new Fortuner

जापान की ऑटो कंपनी Toyota Motors ने अनोखा पेमेंट सिस्टम शुरू किया है. इसके तहत अब Fortuner के लिए आपको कैश देने की जरूरत नहीं होगी. अब आप मक्का और सोयाबीन के बदले Fortuner घर ले जा सकेंगे. दक्षिण अमेरिका के इस देश में टोयोटा कि तरफ से ऐतिहासिक कदम उठाया है. जानें इस खास ऑफर के बारे में सबकुछ Toyota के ब्राजील ऑपरेशन ने ये अनोखा पेमेंट सिस्टम शुरू किया है. रूरल बैकग्राउंड के कस्टमर के बीच सेल बढ़ाने के लिए कंपनी ने अपने चुनिंदा मॉडल की पेमेंट मक्का और सोयाबीन में लेनी शुरू की है।
Toyota Brazil ने अपनी इस स्कीम का नाम Toyota Barter रखा है. Motor1 की रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए खेती-किसानी करने वाले ग्राहकों को कार के मूल्य के बराबर का मक्का या सोयाबीन तुलवाना होगा. हालांकि कंपनी के लिए सोयाबीन और मक्का दोनों का मूल्य एक समान होगा। Toyota का दावा है कि ब्राजील में उसकी डायरेक्ट सेल में 16% हिस्सेदारी ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले या खेती-किसानी करने वाले ग्राहकों की है. ऐसे में इस नई स्कीम से उसकी सेल और बढ़ने की उम्मीद है. लेकिन इस स्कीम में एक पेंच भी है। Toyota की मक्का और सोयाबीन में पेमेंट लेने वाली इस स्कीम में टर्म्स और कन्डिशन भी है. कंपनी ग्राहक को कार देने से पहले ये चेक करेगी कि वो व्यक्ति खेती-किसानी करने के लिए सर्टिफाइड है या नहीं, दूसरा उसकी मक्का या सोयाबीन सस्टेनबल प्लांटेशन और बढ़िया क्वालिटी की है या नहीं Toyota Brazil की ये स्कीम कुछ ही मॉडल पर उपलब्ध है. इसमें Hilux पिकअप ट्रक के अलावा Corolla Cross SUV या SW4 SV शामिल हैं. SW4 SV वही गाड़ी है जो कंपनी भारत में Fortuner के नाम से बेचती है।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0499364