Banking RBI

ब्याज दरों में नहीं हुआ बदलाव, जानें आप पर क्या पड़ेगा असर

गर्वनर आरबीआई

भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ा फैसला लिया है. रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह 4 प्रतिशत तक बरकरार रहेगा. मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट और बैंक रेट 4.25% पर रहेगा. रिवर्स रेपो रेट 3.35 पर रहेगा. केंद्रीय बैंक ने लगातार 7 वीं बार है ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.
आरबीआई ने कहा, हमारा फोकस डिमांड और सप्लाई यह ऐलान करते हुए आरबीआई गर्वनर ने कहा, अकोमोडेटिव रुख पर 6 में से 5 सदस्‍य सहमत थे. उन्होंने यह भी कहा कि एमपीसी की उम्‍मीदों के आधार पर अर्थव्यस्था आगे बढ़ रही है| गर्वनर ने बताया कि हमारा फोकस सप्‍लाई, डिमांड बेहतर करने पर है साथ ही यह भी उम्मीद जतायी कि जैसे – जैसे वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज होगी वैसे ही अर्थव्यस्था और तेज होगी|

छतौद की बंजर भूमि में हरियाली की सौगात, मुख्यमंत्री के हरियाली प्रसार योजना को मिल रहा बेहतर प्रतिसाद

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0499157