राजनांदगांव। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में आज डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम सिवनीखुर्द से बाकल तक सवा 5 करोड़ की लागत से बन रहे सड़क निर्माण कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि एक वर्ष पूर्व सिवनीखुर्द से बाकल तक पांच करोड़ 25 लाख रूपये की लागत से डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। उक्त कार्य का ठेका रत्ना खनिज कंपनी को दिया गया था, लेकिन ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता को दरकिनार करते हुए सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती गयी है। जिसके चलते निर्माण कार्य के पूर्व की सड़क में दरारें पड़ने लग गयी है और कार्य पूरे होते-होते सड़क धंस गयी है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्री अग्रवाल ने यह भी बताया कि सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार में ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों की सांठगांठ है, जिस जगह पर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, उससे कुछ ही दूरी पर राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त एवं विधायक दलेश्वर साहू का गृहग्राम है। उसके बावजूद सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होंने कलेक्टर से मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही सड़क निर्माण की जांच शिकायतकर्ता की उपस्थिति में हो एवं जांच की पूरी विडियोग्राफी भी की जाये। श्री अग्रवाल ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि भ्रष्टाचार में लिप्त ठेकेदार व अधिकारियों को बचाने की कोशिश की गयी तो वे न्यायालय की शरण में जायेंगे।
इस दौरान श्री अग्रवाल के साथ जिला अध्यक्ष अमर गोस्वामी, युवा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी, जिला अध्यक्ष शमशूल आलम, शहर अध्यक्ष टिंकू देवांगन, जिला उपाध्यक्ष विनोद पुराम सहित राम गोस्वामी, देवानंद पटेल, विजेन्द्र यादव, पिंकू मंडावी, रेखराज गोस्वामी, रॉबिन साइमन, अनिमेश मेश्राम, धीरज मेश्राम, रामप्रसाद यादव, राजीव यादव, अभिनाष चौहान, अंकित रंगारी, योगेश यादव, गोल्डी यादव, सौारभ ठाकुर, आकाश वर्मा, केजू साहू, राहुल साहू, रामेश्वर साहू, पंकज परतेती, जितेन्द्र पाल, एवन मंडावी, जितेन्द्र साहू, अमित पुराम, दीपचंद पुराम, ढलेश्वर कुमार, रोहित साहू, लालेन्द्र पटेल, दिलदार चंद्रवंशी, कुशल, मुकेश साहू, मनोज कुमार, हरिशचंद्र वर्मा, यशराज ठाकुर, सलीम खान, मनोहर कंवर, पुराणिक कंवर, योगेन्द्र, राहुल कुमार, राजकुमार सिन्हा, छबीराम पटौदी, आशा राम, कुशाल साहू, राजीव कुमार, प्रहलाद कंवर, कोमन सिन्हा उपस्थित थे।
सिवनीखुर्द से बाकल तक बने रहे सवा पांच करोड़ की सड़क में भ्रष्टाचार, छजकां ने की कलेक्टर से शिकायत, ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की

Add Comment