राजनांदगांव। कोविड-19 के चलते शिक्षा जगत में भविष्य के लिए चिंता की लकीर खींचने लगी थी, इस विषम मंजर को समझते हुए सफलता की द्वार खोलने के लिए की टू सक्सेस एकेडमी ने कमान संभाला। परिणाम स्वरूप इंडिया लेवल में होने वाले परीक्षाओं में सीजी पीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य (कॉमर्स) की 184 पदों में से की-टू-सक्सेस एकेडमी के 32 विद्यार्थियों ने कोरोना काल में सफलता का इतिहास रच कर साबित कर दिया कि सफलता की राह पर मंजिल पाने की चाबी की टू सक्सेस अकादमी के पास है।
बाक्स…
कोरोना काल मे भी मेहनत रंग लाई, अनेकों को मिल गयी मंजिल
अकादमी के डायरेक्टर होरी लाल यादव ने बताया कि यहां के 3 स्टूडेंट सीएसपीडीसीएल, 8 सीजी पीएससी स्पोर्ट्स ऑफिसर, 6 लाइब्रेरियन और 14 लेख्रर के लिए चुने गए है। अभी तक प्राप्त आंकड़े के अनुसार केटीएस से 53 विद्यार्थियों का विभिन्न विषयों में सहायक प्राध्यापक के पोस्ट में चयन हो चुका है, डायरेक्टर ने कहा कि सफलता के पीछे बच्चों की कड़ी मेहनत रंग लाई। हमने तो केवल मंजिल पाने के गुर रहस्यों को बताया बच्चों ने तो सफलता प्राप्त करने की चाबी हमसे लिए मेहनत करके ताला खोले और मंजिल प्राप्त कर लिये।
बाक्स…
प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा तैयारी में अग्रणी एकेडमी
की-टू-सक्सेस एकेडमी यूजीसी/सीएसआईआर नेट/जेआरएफ/सेट परीक्षा और पीएससी परीक्षा के लिए कोचिंग सेंटर है, यह रायपुर, छत्तीसगढ़ में नेट के लिए अग्रणी संस्थान है। यह संस्थान संकायों की उत्कृष्ट परिणाम उन्मुख शिक्षण शैलियों के लिए जाना जाता है। यह भारत को सर्वोत्तम शिक्षक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है। इसका उद्देश्य भारतीय छात्रों के बीच ज्ञान और बौद्धिक विकास का प्रसार करना है। कामर्स 32, केमेस्ट्री 11, इकनॉमिक्स 4, कम्प्यूटर साइंस 1, बॉयोटेक्नोलॉजी 1, मैथेमैटिक्स 1, होम साइंस 1, पॉलिटिकल साइंस 2, अभी तक 53 विद्यार्थियों का चयन हो चुका है। यह एकेडमी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
बाक्स…
छतीसगढ़ में शीर्ष रैंकिंग एकेडमी
यह संस्था मध्य भारत में नेट जेआरएफ का नेतृत्व कर रहे हैं, की-टू-सक्सेस एकेडमी छत्तीसगढ़ में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विकसित कर रहे हैं। अन्य राज्यों से आकर विद्यार्थि यहां अध्ययन करते है, यह ऑनलाइन परीक्षा के लिए 20+ पाठ्यक्रमों में नेट जेआरएफ कोचिंग की पेशकश कर रहे हैं। डायरेक्टर ने बताया कि यूजीसी नेट और सीएसआईआर नेट के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग प्रदान करते हैं। हम ऑनलाइन मॉक टेस्ट और यूनिट वार टेस्ट भी लेते हैं। छत्तीसगढ़ में सफलता की कुंजी अकादमी शीर्ष रैंकिंग संस्थान है।
Add Comment