राजनंदगांव। कोरोना संक्रमण के दौर में भी शिक्षण व्यवस्था को बनाए रखने की दिशा में चंदन सर की क्लासेस के द्वारा अनुकरणीय पहल की जा रही है। इस नेक पहल के माध्यम से नवमीं व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को सभी विषयों की कोचिंग निर्बाध गति से दी जाएगी।
इंजीनियर चंदन द्विवेदी सर ने समाजोपयोगी पहल करते हुए अभिभावकों को एक शानदार विकल्प दिया है। इसके अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार से संबंधित नवमीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी उनकी कक्षा में मुफ्त शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। बताते चलें कि, वैश्विक महामारी करोना (कोविड-19) की वजह से शिक्षा का क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। इसमें ऐसे अभिभावक जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करते हैं, वे अपने बच्चों की शिक्षा के लिए आज भी बेहद चिंतित हैं। वे मजदूरी या ठेला.खोमचा लगाकर व्यवसाय करते हैं तथा उनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर पड़ गई है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इंजीनियर चंदन द्विवेदी सर ने समाजोपयोगी पहल करते हुए अभिभावकों को एक बेहतर विकल्प देने का प्रयास किया है। उनकी कक्षा में गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा ग्रहण करने का अवसर दिया जा रहा है। कक्षा 11वीं एवं 12वीं में केवल फिजिक्स की पढ़ाई होगी, जबकि कक्षा 9वीं से दसवीं तक के सभी विषयों की कोचिंग दी जाएगी। चंदन सर क्लासेस प्रबंधन ने कहा है कि, इच्छुक अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं चंदन सर से उनके मोबाइल नंबर 8709432913 पर संपर्क कर सकते हैं और अपना स्थान सुनिश्चित कर सकते हैं।
Add Comment