राजनांदगांव

सास-बहू सम्मेलन में छिड़ेगी परिवार नियोजन की बात, बताएंगे फायदे, जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा की होगी शुरुआत, विश्व जनसंख्या दिवस पर

राजनांदगांव। विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में 11 जुलाई से जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जाएगा, जो 24 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान विशेषकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन अपने-अपने कार्यक्षेत्र की आबादी में योग्य दंपत्ति को चिन्हित करेंगी। योग्य दंपत्ति यानि जिनको परिवार नियोजन के बारे में परामर्श की आवश्यकता है। वहीं सास-बहू सम्मेलन जैसे कई प्रेरक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें परिवार नियोजन की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर टेली काउंसिलिंग की भी मदद ली जाएगी।
विश्व जनसंख्या दिवस के दिन लोगों को परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, मानवाधिकार, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य और शिशु स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया जाता है। इस क्रम में बढ़ती जनसंख्या के स्थिरीकरण, बच्चों में कम से कम 3 वर्ष का अंतराल रखने और आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी का प्रचार करने के उद्देश्य से जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण माह जोर-शोर से मनाया जा रहा है। जिला चिकित्सालय समेत सभी सीएचसी में परामर्श केंद्र बनाए गए हैं। जनसंख्या स्थिरीकरण माह दो चरणों में मनाया जा रहा है। पहले चरण में 27 जून से 10 जुलाई तक लक्ष्य दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा मनाया गया। इसके बाद अब 11 से 24 जुलाई तक द्वितीय चरण को जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा। जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के दौरान जिला मुख्यालय के साथ ही प्रत्येक ब्लाक और गांव में विभिन्न प्रचार माध्यमों से परिवार नियोजन का संदेश जोर.शोर से प्रचारित व प्रसारित किया जाएगा, जिससे योग्य दंपति को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित किया जा सके। कार्यक्रम में डिजिटल प्लेटफार्म जैसे-व्हाट्सएप, फेसबुक व एसएमएस की भी विशेष मदद ली जाएगी। साथ ही परिवार नियोजन के इच्छुक प्रत्येक पात्र दंपति को नसबंदी के पूर्व पंजीकरण की सुविधा प्रदान की जाएगी।
विश्व जनसंख्या दिवस के अंतर्गत जिला मुख्यालय में संचालित अस्पतालों के साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित परामर्श केंद्र में जनसंख्या वृद्धि रोकने के उपायों तथा संतान में अंतराल रखने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले स्थायी एवं अस्थायी संसाधनों की जानकारी से संबंधित प्रेरक पोस्टर लगाए गए हैं। कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के दिशा-निर्देशन में जनसंख्या स्थिरीकरण माह के अंतर्गत जिले में विभिन्न प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के दौरान लक्ष्य दंपत्ति सम्मेलनों, सास-बहू सम्मेलनों, अनेक बैठकों और विविध जन-जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया, कार्यक्रम के पहले चरण में लक्ष्य दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा मनाया गया। इसके बाद कार्यक्रम के दूसरे चरण में 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान परामर्श केंद्रों में पात्र दंपत्तियों को परिवार नियोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के प्रति प्रेरित करने हेतु विभिन्न प्रचार माध्यमों से गांव-गांव में परिवार नियोजन का संदेश प्रचारित किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभागीय कर्मचारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0509147