Chhattisgarh

रमन सिंह, अजीत जोगी, बीजेपी के मंत्री नेता पर फर्जीवाड़े से लेकर कई गंभीर प्रकरण दर्ज – मोहन मरकाम

चित्रकोट विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए चुनावी प्रचार-प्रसार का दौर जारी है. तीनों ही पार्टी के नेता लगातार इस विधानसभा में अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने धुआंधार चुनाव प्रचार कर रही हैं. इस चुनावी प्रचार में अपनी भूमिका निभाने के लिए लगातार भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता जगदलपुर पहुंच रहे हैं. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के चुनावी दौरे के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जगदलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दोनों पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि ‘रमन सिंह, अजीत जोगी, बीजेपी के मंत्री नेता पर फर्जीवाड़े से लेकर कई गंभीर प्रकरण दर्ज हैं और इस वजह से दोनों में छटपटाहट है’
उन्होंने कहा कि ‘पिछली सरकार के सीएम, मंत्री, नेता समेत सभी के फर्जीवाड़े को लेकर कांग्रेस की सरकार धीरे-धीरे इनके खुलासे कर इन पर कार्रवाई कर रही है. इसलिए भाजपा के नेता पूरी तरह से डरे हुए हैं’. वहीं उन्होंने कहा कि ‘केदार कश्यप का भी मुन्नीबाई प्रकरण अभी जांच में है और चुनाव के बाद इस मामले पर कार्रवाई जरूर की जाएगी’.
मोहन मरकाम ने कहा कि ‘दंतेवाड़ा उपचुनाव के तर्ज पर पार्टी के सभी पदाधिकारी चुनावी प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. वहीं दंतेवाड़ा में जिस तरह से कांग्रेस को भारी मतों से जीत मिली थी, उसी प्रकार चित्रकोट उपचुनाव में भी कांग्रेस की जीत होगी. इसके अलावा भाजपा की ओर से लगाए गए आरोपों के सवाल पर मोहन मरकाम ने कहा कि, ‘प्रशासनिक अधिकारियों का राजनीतिकरण कांग्रेस ने नहीं बल्कि 15 साल तक भाजपा की सरकार ने किया है. प्रशासन के अधिकारी अपने संविधान के अनुरूप काम कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस पर इस तरह के आरोप लगाना भाजपा के लोगों को शोभा नहीं देता’

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0509406