The state-run telecom company BSNL has given gifts to its customers. The company is offering extra data, SMS and validity in its 5 prepaid plans. Plans in which this facility is available include special tariff vouchers (STVs) of Rs 99, Rs 298, and Rs 319, and plan vouchers (PV) for Rs 399 and Rs 699. This special facility will be available in all circles till 31 March 2021.
What extras are available in which plan – According to the report of KeralaTelecom, 99 free SMS are being given in a special tariff voucher of Rs 99 under the promotional offer. These SMS can be used for any network. Talking about other features, it offers unlimited voice calling on any network with a validity of 22 days. Apart from this, customers have also been given the facility of free BSNL Tunes. At the same time, in the second special tariff voucher of Rs 298, double data and additional validity of 2 days are being available. This is a 54-day plan, in which 56 days validity is being offered and 2 GB data is being given daily instead of 1 GB daily. Talking about other features, it offers unlimited voice calling on all networks, 100 SMS daily and free subscription of EROS NOW. Similarly, 300 SMS and 10 GB additional data is being given in the third special tariff voucher of Rs 319. This is a 75-day plan, in which earlier no data was available. Talking about the features, it offers unlimited voice calling on all networks. Double data is also being given in the plan voucher of Rs 399 with special tariff vouchers. In this plan, 1 GB data was available daily, in which 2 GB data will be available daily under the offer. Talking about details, this is an 80-day validity plan. It has unlimited calling, 100 SMS daily, free BSNL tunes and Lokdhun content on all networks.
Similarly, additional 20 days validity is being given in plan voucher of Rs 699. This is a plan with validity of 160 days, in which 180 days validity will be available under the promotional offer. Apart from this, it offers unlimited calling, 0.5GB data daily, 100 SMS daily and free BSNL tunes for 60 days on all networks.
BSNL के नये प्लान In 5 में मिलेगा एक्स्ट्रा डेटा, वैलिडिटी और SMS
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने कुल 5 प्रीपेड प्लान्स में एक्स्ट्रा डेटा, एसएमएस और वैलिडिटी दे रही है। जिन प्लान्स में यह सुविधा मिल रही है उनमें 99 रुपये, 298 रुपये, व 319 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) और 399 रुपये व 699 रुपये वाले प्लान वाउचर्स (PV) शामिल हैं। यह खास सुविधा सभी सर्किल्स में 31 मार्च 2021 तक मिलती रहेगी।
किस प्लान में क्या एक्स्ट्रा मिल रहा – KeralaTelecom की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रमोशनल ऑफर के तहत 99 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर में 99 फ्री एसएमएस दिए जा रहे हैं। इन एसएमएस का इस्तेमाल किसी भी नेटवर्क के लिए किया जा सकता है। अन्य सुविधाओं की बात करें तो इसमें 22 दिन की वैलिडिटी के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा ग्राहकों को मुफ्त BSNL Tunes की सुविधा भी दी गई है। वहीं, 298 रुपये दूसरे स्पेशल टैरिफ वाउचर में दोगुना डेटा और 2 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी मिल रही है। यह 54 दिन का प्लान है, जिसमें ऑफर के तहत 56 दिन की वैलिडिटी और रोज 1 जीबी की जगह रोज 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है। अन्य सुविधाओं की बात करें तो इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस और EROS NOW का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। इसी प्रकार 319 रुपये तीसरे स्पेशल टैरिफ वाउचर में 300 एसएमएस और 10 जीबी अतिरिक्त डेटा दिया जा रहा है। यह 75 दिन का प्लान है, जिसमें पहले किसी प्रकार का डेटा नहीं मिलता था। सुविधाओं की बात करें तो इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ही मिलती है। स्पेशल टैरिफ वाउचर्स के साथ 399 रुपये के प्लान वाउचर में भी दोगुना डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में रोज 1 जीबी डेटा मिलता था, जिसमें ऑफर के तहत रोज 2 जीबी डेटा मिलेगा। डीटेल्स की बात करें तो यह 80 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान हैं। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस, मुफ्त BSNL tunes और Lokdhun कॉन्टेंट मिलता है।
इसी प्रकार 699 रुपये के प्लान वाउचर में 20 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी दी जा रही है। यह 160 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान है, जिसमें प्रमोशनल ऑफर के तहत 180 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 0.5GB डेटा, रोज 100 एसएमएस और 60 दिन के लिए मुफ्त BSNL tunes की सुविधा मिलती है।
Add Comment