Insurance LIC

LIC ने MDRT कर्ताओं का किया सम्मान

रायपुर । भारतीय जीवन बीमा पंडरी रायपुर ब्रांच दो के डेवलपमेंट ऑफिसर गोपाल सरकार के द्वारा आयोजित MDRT सम्मान संगोष्ठी में एमडीआरटी कर्ताओं का सम्मान किया गया। इस आयोजित कार्यक्रम में रायपुर मंडल के वरिष्ठ प्रबंधक जी.के. जेना एवं मंडल के विपणन प्रबंधक एस. कन्नामवार मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे साथ ही शाखा प्रबंधक शुशील अग्रवाल एवं राजकुमार गिदवानी उपस्थित रहे जिसमें रायपुर मंडल के वरिष्ठ प्रबंधक जी.के. जेना जी ने आयोजित संगोष्ठी में मोटिवेट करते हुए को अधिक से अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया और अपने अनुभव साझा किए और कहा एलआईसी परिवार एक बहुत ही बेहतर कार्य करने का अवसर दे रही है जिसे आप को इस अवसर को भुनाना है और अपने भविष्य को उज्जवल बनाना है साथ ही उन्होंने सभीकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही रायपुर मंडल के विपणन प्रबंधक एस. कन्नामवार ने कहा की अभिकर्ता को लगन और मेहनत से कार्य करने में हर अभिकर्ता वह हर एक मुकाम हासिल कर सकता है जो वह चाहता है या उसका परिवार चाहता है उन्होंने कहा हर अभिकर्ता को एक एमडीआरटी अभिकर्ता जरूर बनना चाहिए उन्होंने कहा कि यदि डॉक्टर बनो तो एमबीबीएस और एलआईसी अभिकर्ता बनो तो एमडीआरटी अभिकर्ता बने ना कि झोलाछाप डॉक्टर या झोलाछाप अभिकर्ता। इस भव्य रंगारंग सम्मान संगोष्ठी में समस्त एमडीआरटी अभिकर्ताओं को भव्य स्वागत किया गया इसमें सभी एमडीआरटी कर्ताओं ने अपने मेंटर डायरेक्टर एवं डेवलपमेंट ऑफिसर श्री गोपाल सरकार का सभी ने हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा सर का हमें सदैव सहयोग हर मिनट बना रहता है इनके ही सहयोग से आज हम इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं सभी अभिकर्ताओं ने उत्साह बढ़ाते हुए अन्य अभिकर्ताओं को कहा कि एक बार हर अभिकर्ता एमडीआरटी बने इसका अपना एक अलग महत्व होता है। इस समारोह में सम्मानित MDRT अभिकर्ताओं में ममता द्ववेदी, विवेक मिश्रा, अर्चना बंछोर, योगेश चंद्राकर, आशीष वर्मा, सोम प्रकाश सिंह ठाकुर, रिहा अग्रवाल, संकल्प कामिनी जैन आदि को सम्मानित किया गया है।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Recent Posts

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0551695