COVID-19 Insurance LIC

हर महीने 20 हजार रुपये की पेंशन पाने LIC की इस पॉलिसी को ले

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने फ्लैगशिप एन्यूटी प्लान ‘जीवन अक्षय’ को फिर से शुरू कर दिया है. ये स्कीम एक पेंशन स्कीम है. इस प्लान को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है. आइए आपको बताते हैं जीवन अक्षय-7 एन्युटी स्कीम की क्या खासियत है.
इस प्लान को खरीदने के लिए आपको कम से कम एक लाख रुपये खर्च करने होंगे. न्यूनतम एन्युटी 12,000 रुपये सालाना है. यहां अधिकतम निवेश की कोई कोई सीमा नहीं है. नए सिरे से लाई गई योजना जीवन अक्षय VII अब LIC का इमिडिएट एन्युटी प्लान (Immediate Annuity Plan) है. वहीं, जीवन शांति एक डिफर्ड यानी स्थगित एन्युटी प्लान (Deferred annuity plan) बन गई है. इसके लिए, जीवन शांति योजना को भी संशोधित किया गया है, ताकि जीवन अक्षय के साथ किसी भी तरह के डुप्लिकेशन से बचा जा सके. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने फ्लैगशिप एन्यूटी प्लान ‘जीवन अक्षय’ को फिर से शुरू कर दिया है. ये स्कीम एक पेंशन स्कीम है. इस प्लान को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है.

LIC – +916261492292

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0498876